जीएसटी खुफिया अधिकारी पर 60 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप, सीबीआई ने किया गिरफ्तार

आरोप था कि गाजियाबाद में एक मामले में शिकायतकर्ता के पिता को मदद के लिए आरोपी ने दलालों के माध्यम से एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (DGGI) में कार्यरत एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी को कथित तौर पर 60 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक व्यापारी ने सीबीआई से शिकायत की थी कि उक्त अधिकारी ने उसके पिता के विरुद्ध चल रहे एक मामले में मदद के लिए कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी है.

उन्होंने बताया कि इस शिकायत पर सीबीआई ने संबंधित अधिकारी मोहित धनखड़ के विरुद्ध मामला दर्ज किया. सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, ‘‘आरोप था कि डीजीजीआई, गाजियाबाद में एक मामले में शिकायतकर्ता के पिता को मदद के लिए आरोपी ने निजी व्यक्तियों/दलालों के माध्यम से एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी.''

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने जाल बिछाया एवं उस अधिकारी की ओर से राकेश शर्मा नामक एक निजी व्यक्ति को 60 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा. अधिकारियों के अनुसार बाद में धनखड़ को भी गिरफ्तार किया गया. जोशी ने कहा, ‘‘आरोपी के परिसरों की आज तलाशी ली जा रही है.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
California Wildfire: कम हुई हवा की रफ्तार | Israel Hamas Ceasefire: Gaza के Rafah में पहुंच रही मदद
Topics mentioned in this article