आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों में UPA की बढ़ती लोकप्रियता से कई लोग घबरा रहे : हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा- आजादी के 75 साल बाद भी कई समस्याएं आदिवासी, दलित और पिछड़े समुदायों के लोगों के साथ बनी हुई हैं, जब तक ये सभी वर्ग विकसित नहीं होंगे देश के समग्र विकास की बात करना बेमानी है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक आयोजन में शिरकत की.
रायपुर:

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP)पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि कई लोग आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों के बीच संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के घटक दलों की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा रहे हैं तथा उस घबराहट की झलकियां अलग-अलग रूप में सबके सामने आ रही हैं.

राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय 'राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव' और छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2022 के समापन समारोह को संबोधित करते हुए सोरेन ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी कई समस्याएं अभी भी आदिवासी, दलित और पिछड़े समुदायों के लोगों के साथ बनी हुई हैं और जब तक ये सभी वर्ग विकसित नहीं होंगे देश के समग्र विकास की बात करना बेमानी है.

हेमंत सोरेन ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ''आदिवासी दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक लोगों को आगे बढ़ाने का प्रयास हम संप्रग (यूपीए) गठबंधन के लोग कर रहे हैं. इन सबों के बीच हम सबों की पकड़ बन रही है इससे कई लोग घबरा भी रहे हैं. उस घबराहट की झलकियां अलग-अलग रूप में आपके सामने अखबारों के माध्यम से टीवी के माध्यम से, न्यूज़ के माध्यम से सुनने को मिलती हैं.''

उन्होंने कहा कि झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार तथा देश के कई अन्य राज्यों में आदिवासियों, दलितों और पिछड़े वर्ग समूहों के बीच अभी भी कई समस्याएं मौजूद हैं. सोरेन ने कहा, ''आज देश को विकसित देश के रूप में देखना चाहते हैं तो कतई संभव नहीं है कि एक वर्ग पूरे देश का मार्गदर्शन करे. इस देश की विविधता में एकता तथा एकजुटता का दुनिया लोहा मानती रही है.''

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम (आदिवासी नृत्य उत्सव) के माध्यम से यह संदेश देने की जरूरत है कि जब तक समाज के सभी वर्गों का विकास नहीं होगा, देश के समग्र विकास की बात करना बेमानी है. समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और अन्य वरिष्ठ नेता तथा मौजूद थे.

CM सोरेन ने दी ED को खुली चुनौती, "अगर मैं गुनहगार हूं तो मुझे अरेस्ट किया जाए"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला
Topics mentioned in this article