ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को अश्रुपूर्ण विदाई, चॉपर क्रैश में घायल होने के एक हफ्ते बाद हुआ था निधन

8 दिसंबर को मिलिट्री चॉपर क्रैश में कुल 14 लोगों की जान गई. इस चॉपर में कुल 14 लोग सवार थे. हादसे वाले दिन ही 13 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, कैप्टन वरुण सिंह बुरी तरह घायल हुए थे. लेकिन पिछले बुधवार की सुबह ही उनका निधन हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

कैप्टन वरुण सिंह का 15 दिसंबर को निधन हो गया था.

नई दिल्ली:

पिछले हफ्ते वायुसेना के चॉपर क्रैश में घायल हुए और इसके एक हफ्ते बाद अस्पताल में आखिरी सांस लेने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को शुक्रवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में आखिरी विदाई दी गई. 8 दिसंबर को मिलिट्री चॉपर क्रैश में कुल 14 लोगों की जान गई. इस चॉपर में कुल 14 लोग सवार थे. हादसे वाले दिन ही 13 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, कैप्टन वरुण सिंह बुरी तरह घायल हुए थे. लेकिन पिछले बुधवार की सुबह ही उनका निधन हो गया.

भोपाल के बैरागढ़ के शवदाहगृह में आज कैप्टन वरुण सिंह को अश्रुपूर्ण विदाई दी गई. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उन्हें आखिरी विदाई देने पहुंचे थे. 

बता दें कि हादसे में घायल होने के बाद बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां बुधवार को उनका निधन हो गया. वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई थी.

बता दें कि 8 दिसंबर को वायुसेना का एक चॉपर 14 लोगों को लेकर जा रहा था. इस चॉपर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थे. तमिलनाडु के कुन्नूर में नीलगिरि की पहाड़ियों में अचानक ये चॉपर क्रैश हो गया, इसमें उसी दिन 13 लोगों की मौत हो गई थी.

Topics mentioned in this article