हैदराबाद : 28 साल के शख्स की "स्माइल डिजाइनिंग" सर्जरी के दौरान मौत, जल्द होने वाली थी शादी

28 साल के लक्ष्मी नारायण विंजाम के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की मौत एनेस्थीसिया के ओवरडोज से हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्माइलिंग सर्जरी के दौरान युवक की मौत

हैदराबाद (Hyderabad) में एक व्यक्ति ने अपनी शादी से पहले मुस्कान बढ़ाने के लिए स्माइलिंग डिजाइन (Smile Designing) सर्जरी करवा रहे थे, इस दौरान उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि 16 फरवरी को हैदराबाद के जुबली हिल्स में एफएमएस इंटरनेशनल डेंटल क्लीनिक में 'स्माइल डिजाइनिंग' सर्जरी के दौरान 28 वर्षीय लक्ष्मी नारायण विंजाम की मृत्यु हो गई.

लक्ष्मी नारायण विंजाम के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी मौत एनेस्थीसिया के ओवरडोज से हुई.

रामुलू विंजाम ने कहा कि सर्जरी के दौरान उनके बेटे के बेहोश होने के बाद स्टाफ ने उन्हें फोन किया और क्लीनिक में आने के लिए कहा. उन्होंने कहा, "हम उसे नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया."

पिता ने कहा कि उनके बेटे ने उन्हें सर्जरी की जानकारी नहीं दी थी. उसे कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं थी. उसकी मौत के लिए डॉक्टर ज़िम्मेदार हैं.

उनके परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद लापरवाही के आरोप में क्लीनिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने कहा, "हम अस्पताल के रिकॉर्ड और सुरक्षा कैमरे की फुटेज की जांच कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: 'माफियाओं की तरह काम करते थे...' वक्फ बिल पर BJP सांसद Radha Mohan Das