बांग्‍लादेश में पावर ग्रिड फेल, अंधेरे में डूबा लगभग पूरा देश, वजह पता लगा रहे अधिकारी

बांग्लादेश ने पिछली बार अचानक बड़ा ब्लैकआउट नवंबर 2014 में झेला था. उस समय करीब 70 प्रतिशत देश में करीब 10 घंटे तक बिजली नहीं रही थी.  

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अभी तक बिजली के ग्रिड फेल होने का कोई कारण पता नहीं चल पाया है.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

बांग्लादेश (Bangladesh) में बिजली की ग्रिड फेल (Power Grid Fail) हो जाने के बाद करीब 130 मिलियन लोग बिना बिजली के है. करीब पूरा बांग्लादेश ही अंधेरे में डूबा हुआ है. देश के बड़े हिस्से में नहीं है बिजली. मंगवार को हुआ यह पावर ग्रिड फेल.  सरकारी बिजली कंपनी ने बताया कि देश के 80 प्रतिशत हिस्से में दोपहर 2 बजे करीब अचानक से बिजली चली गई. बांग्लादेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के कुछ इलाकों को छोड़ कर बाकी पूरा देश अंधेरे में. बांग्लादेश की सरकारी बिजली एजेंसी के प्रवक्ता अहसान ने बताया कि अभी तक बिजली के ग्रिड फेल होने का कोई कारण पता नहीं चल पाया है. इसकी जांच की जा रही है.  

बांग्लादेश के जूनियर तकनीक मंत्री ज़ुनैद पालक ने फेसबुक पर बताया कि राजधानी ढ़ाका मे ंकरीब 8 बजे तक बिजली वापस आ जाएगी. ढ़ाका में ही करीब 22 मिलियन लोग रहते हैं.  

बांग्लादेश में हाल ही के महीनों में बड़ा ऊर्जा संकट बना हुआ है. रूस की तरफ से यूक्रेन पर आक्रमण के बाद दुनिया भर में ऊर्जा की कीमतें बढ़ी हुई हैं.  

Advertisement

इस दक्षिणी एशियाई देश में लंबे ब्लैकआउट के कारण जनता में गुस्सा है. बांग्लादेश देश में बिजली की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त आयातित डीज़ल और गैस खरीदने में दिक्कतों का सामना कर रहा है. बांग्लादेश ने पिछली बार अचानक बड़ा ब्लैकआउट नवंबर 2014 में झेला था. उस समय करीब 70 प्रतिशत देश में करीब 10 घंटे तक बिजली नहीं रही थी.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Oracle और OpenAI के सीईओ का दावा, AI से निकलेगा कैंसर का इलाज | Project Stargate | NDTV Xplainer