Jammu Kashmir में आतंकी हमला कर भागने में कामयाब रहे
श्रीनगर:
कश्मीर में आतंकवादियों ने 48 घंटे का अलर्ट होने के बावजूद हमला कर दहशत फैलाने की कोशिश की. जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक के बीच सुरक्षा के मद्देनजर 48 घंटे का यह अलर्ट घोषित किया गया था. लेकिन श्रीनगर के बाबरशाह इलाके में सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला (Srinagar Grenade Attack) किया. इसमें कम से कम तीन नागरिक घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि क्रालखुद पुलिस बाबरशाह क्षेत्र में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ (CRPF) और जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के एक संयुक्त दल शाम छह बजे के आसपास ग्रेनेड फेंका. लेकिन ग्रेनेड सड़क किनारे ही फट गया. इसमें तीन लोग घायल हो गए. हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों की खोज शुरू कर दी है.
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year Award 2025: Bhim Singh Bhavesh को मिला सोशल इम्पैक्ट ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड














