ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में लगी आग, जान बचाने के लिए कई लोग तीसरे माले से कूदे

गैलेक्सी प्लाजा में लगी आग की घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में गैलेक्सी प्लाजा के तीसरे माले से धूंआ उठता और कुछ लोगों को नीचे कूदने की कोशिश करते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में लगी आग
नई दिल्ली:

ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में आग लगने की खबर है. मिल रही जानकारी के अनुसार आग गैलेक्सी प्लाजा के तीसरे माले पर लगी है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कई लोगों को गैलेक्सी प्लाजा के तीसरे माले से नीचे कूदते हुए देखा जा सकता है. आग किन कारणों से लगी है इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियों मौके के लिए रवाना कर दी गई है. 

शॉर्ट सर्किट से आग लगने का शक?

गैलेक्सी प्लाजा के तीसरे माले पर किस वजह से आग लगी है अभी तक इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस फिलहाल इस घटना की जांच कर रही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार आग लगने की एक वजह शॉर्ट सर्किट को भी माना जा रहा है. लेकिन जांच पूरी होने तक आग किस वजह से लगी इसके बारे में कुछ भी साफ तौर पर नहीं बोला जा सकता. 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter