बिहार में नए कृषि कानूनों के विरोध में महागठबंधन ने मानव श्रृंखला बनाई

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना में बुद्ध स्मृति पार्क के बाहर हुए विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके गठबंधन सहयोगी भी प्रदर्शन में शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का हक सभी को है’’
पटना:

बिहार में विपक्षी महागठबंधन (Bihar Grand Alliance) के समर्थकों ने राज्यभर में मानव श्रृखंला (Human Chain) बनाकर आंदोलन कर रहे किसानों के साथ एकजुटता जताई जो कि तीनों कृषि कानूनों (Farm Laws) को वापस लिए जाने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना में बुद्ध स्मृति पार्क के बाहर हुए विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके गठबंधन सहयोगी भी प्रदर्शन में शामिल हुए. दोपहर के बाद शुरू हुए इस प्रदर्शन में विपक्ष के नेता अपने तय स्थान पर करीब तीस मिनट तक खड़े रहे. कुछ लोगों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाई जबकि कुछ लोग कोविड-19 के सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए एक-दूसरे से उचित दूरी पर खड़े हुए.

मानव श्रृंखला के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘हमने वर्ष 2017 में दहेज और बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाई थी. पिछले साल, हमने पर्यावरण परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मानव श्रृंखला बनाई थी, जिसने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.''

Advertisement

VIDEO: 'हम तेजस्वी यादव बोल रहे हैं, DM साहब', बिहार में वायरल हो रहा है यह फोन कॉल

उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा है कि और लोग भी प्रेरणा ले रहे हैं. ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का हक सभी को है.'' इस पर पलटवार करते हुए यादव ने कहा, ‘‘यह एक तुच्छ टिप्पणी है. क्या वह पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने मानव श्रृंखला बनाई थी? उन्हें नए कृषि कानूनों को लेकर अपना रुख साफ करना चाहिए.''

Advertisement

मौके पर मौजूद राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला की सफलता नौकरशाही पर निर्भर करती है. उस समय संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए थे. आज जो यहां हो रहा है, वह सहज है.'' पटना में आयोजित की गई मानव श्रृंखला के दौरान भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा भी मौजूद रहे.

Advertisement
'हम तेजस्वी यादव बोल रहे हैं DM साहब', फोन कॉल वायरल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?