'तांडव' को लेकर अखिलेश यादव ने लगाया आरोप, कहा - सरकार इस छोटी सी वेब सीरीज...

उनकी यह टिप्पणी सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा सीरीज को लेकर ओटीटी मंच से स्पष्टीकरण मांगे जाने और प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में इस सीरीज के निर्माताओं व कलाकारों के खिलाफ कम से कम तीन प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की वेब सीरीज (Web Series) 'तांडव' (Tandav) को लेकर सरकार पर हाय तौबा मचाने का आरोप लगाते हुए इसे “छोटी” वेब सीरीज करार दिया. उनकी यह टिप्पणी सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा सीरीज को लेकर ओटीटी मंच से स्पष्टीकरण मांगे जाने और प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों में इस सीरीज के निर्माताओं व कलाकारों के खिलाफ कम से कम तीन प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आई है. एक सवाल पर उन्होंने संवाददाताओं से पूछा, “तांडव क्या है?” उन्होंने कहा, “यह एक छोटी सीरीज है. और आप इसे लेकर ‘तांडव' मचा रहे हैं.” यादव ने कहा लॉकडाउन के दौरान ओटीटी प्लेटफार्म का बिजनेस बढ़ा है, सरकार ने अभी तक अपना स्वदेशी ओटीटी पलेटफार्म क्यों नहीं बनाया जो अमेजन को टक्कर दे सके. यादव ने कहा कि उनके पास अमेजन का सब्सक्रिप्शन नहीं है और उन्होंने यह सीरीज नहीं देखी है.

वेब सीरीज 'तांडव' पर विवाद: बीजेपी के रुख को लेकर उसकी सहयोगी पार्टी ने उठाए सवाल

यादव ने कृषि कानूनों को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए एक बार फिर दोहराया कि समाजवादी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का किसानों से कोई लेना देना नहीं है. यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर अगर सरकार किसानों की मांग मान लें तो किसानों और राष्ट्र का इससे बड़ा सम्मान नहीं हो सकता है.

'तांडव' के प्रोड्यूसर्स पर भड़के MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, बोले- सरकार इस संबंध में केस करेगी दर्ज

राष्ट्रीय अभिकरण एजेंसी (एनआईए) द्वारा किसान संघ से जुड़े कुछ लोगों को नोटिस भेजे जाने पर उन्होंने कहा कि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने की वजह से ये नोटिस जारी किये गए हैं. यादव ने पार्टी में युवाओं के शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि उनका पार्टी से जुड़ना उत्साह की बात है.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर अनेक संगीन अपराध की धाराओं में मुकदमे थे लेकिन उन्होंने अपने उपर से मुकदमे वापस कर लिये हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा करने में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है. चीन की सीमा पर निर्माण हो रहा है और सरकार चुपचाप बैठी है.

Advertisement
"तांडव" पर घमासान, क्या फिल्में हैं सॉफ्ट टारगेट या फिर पब्लिसिटी स्टंट?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article