उपेंद्र कुशवाहा और BJP नेता देवेश कुमार सहित बिहार विधानपरिषद में 12 सदस्य मनोनीत

बिहार राज्यपाल द्वारा मनोनीत 12 सदस्यों की सूची में अशोक चौधरी, जनक राम, उपेंद्र कुशवाहा, प्रोफेसर राम वचन राय, संजय सिंह, देवेश कुमार, प्रमोद  कुमार, घनश्याम ठाकुर, निवेदिता सिंह का नाम शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो

नीतीश कैबिनेट के विस्तार के बाद अब राज्यपाल ने बिहार विधानपरिषद में 12 सदस्यों को मनोनीत कर दिया है. इस सूची में उपेंद्र कुशवाहा, बीजेपी नेता देवेश कुमार, ललन कुमार सर्राफ आदि का नाम शामिल है.

इससे पहले इस सूची को नीतीश कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। इसके बाद विधानपरिषद में मनोनीत होने वाले 12 सदस्यों की सूची राज्यपाल को सौंपी गई थी. जिसे अब राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है।

रालोसपा का जदयू में विलय, नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुश्वाहा को पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की

बिहार राज्यपाल द्वारा मनोनीत 12 सदस्यों की सूची में अशोक चौधरी, जनक राम, उपेंद्र कुशवाहा, प्रोफेसर राम वचन राय, संजय कुमार सिंह, ललन कुमार सर्राफ, प्रोफेसर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, संजय सिंह, देवेश कुमार, प्रमोद  कुमार, घनश्याम ठाकुर, निवेदिता सिंह का नाम शामिल है. 

16 साल पहले भी नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया था बड़ा पद, 8 साल बाद फिर 'लव-कुश' एकजुट

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के जदयू में विलय के बाद रविवार को कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की.

Advertisement

पटना स्थित जदयू के प्रदेश मुख्यालय में रविवार को आयोजित एक समारोह के दौरान जदयू में रालोसपा के विलय पर खुशी जाहिर करते हुए नीतीश ने उक्त घोषणा की. इस दौरान अपनी पुरानी पार्टी जदयू मुख्यालय पहुंचे कुशवाहा का नीतीश ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया था.

Video : JDU में वापस लौटे उपेंद्र कुशवाहा

Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?
Topics mentioned in this article