Tiktok समेत चीन के अन्य ऐप पर पाबंदी जारी रखेगी सरकार

सरकार ने सबसे पहले जून में चीन के 59 ऐप पर और फिर सितंबर में 118 अन्य ऐप पर रोक लगा दी थी. इनमें टिकटॉक और पबजी जैसे लोकप्रिय ऐप शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली:

टिक टॉक (Tiktok app) समेत चीन के अन्य ऐप (Chinese app Ban) पर लगी पाबंदी जारी रहेगी. सरकार ने सभी ऐप को इस बारे में नोटिस भेजा है. मामले से जुड़े एक सूत्र ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने प्रतिबंधित ऐप के जवाबों की समीक्षा करने के बाद नोटिस भेजा है. टिकटॉक (Tiktok app) ने संपर्क किये जाने पर सरकार से नोटिस मिलने की पुष्टि की.

टिकटॉक स्टार्स 1 महीने में कमा लेते थे 15 से 25 लाख रुपये, ऐप के बैन होने पर कहा...

टिक टॉक के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम नोटिस का मूल्यांकन कर रहे हैं और उचित रूप में इसका जवाब देंगे. भारत सरकार के द्वारा 29 जून 2020 को जारी निर्देशों का पालन करने में टिक टॉक पहली कंपनियों में से एक थी. हम लगातार स्थानीय कानूनों व नियमों का पालन करने का प्रयास करते हैं और सरकार की किसी भी चिंता का समाधान करने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करते हैं. हमारे सभी उपयोक्ताओं की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.'' सरकार ने सबसे पहले जून में चीन के 59 ऐप पर और फिर सितंबर में 118 अन्य ऐप पर रोक लगा दी थी. इनमें टिक टॉक और पबजी जैसे लोकप्रिय ऐप शामिल हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident का LIVE VIDEO आया सामने, देखें समंदर में मौत का मंजर!