NFL में 20 प्रतिशत और RCF में 10 प्रतिशत हिस्‍सेदारी बेचेगी सरकार

कंपनियों के मौजूदा बाजार मूल्‍य पर एनएफएल में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को करीब 500 करोड़ रुपये जबकि आसीएफ में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने से 400 करोड़ रुपये के करीब प्राप्ति होगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केंद्र सरकार ने NFL और RCF में अपनी कुछ हिस्‍सेदारी बेचने का निर्णय लिया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान खुली बिक्री पेशकश के जरिये नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) में 20 प्रतिशत और राष्ट्रीय कैमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स (RCF) में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री करेगी.निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने इस प्रस्तावित शेयर बिक्री के प्रबंधन के लिये मर्चेंट बैंकरों से बोलियां आमंत्रित की हैं. सरकार की एनएफएल में 74.71 प्रतिशत और आरसीएफ में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है. एनएफएल ने वर्ष 2020- 21 के दौरान कर बाद मुनाफा 198 करोड़ रुपये बताया है. 

सितंबर 2020 में कंपनी की शुद्ध संपत्ति 2,117 करोड़ रुपये आंकी गई.वहीं वित्त वर्ष 2019- 20 के दौरान आरसीएफ का शुद्ध लाभ 208.15 करोड़ रुपये और मार्च 2020 को कंपनी की नेटवर्थ 3,186.27 करोड़ रुपये आंकी गई.कंपनियों के मौजूदा बाजार मूल्‍य पर एनएफएल में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री से सरकार को करीब 500 करोड़ रुपये जबकि आसीएफ में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने से 400 करोड़ रुपये के करीब प्राप्ति होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए