रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर 'विभाजन की भयावहता' पर प्रदर्शनी आयोजित करेगी सरकार

पिछले साल अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

सरकार 10 अगस्त से 14 अगस्त तक रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों और मॉल जैसे प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर ‘विभाजन की भयावहता' पर प्रदर्शनियों का आयोजन करेगी. संस्कृति मंत्रालय ने रेल मंत्रालय को स्टेशन परिसर में ऐसी प्रदर्शनियां आयोजित करने के लिए पत्र लिखा है, ताकि अधिक से अधिक लोग उसे देख पाएं.

मंत्रालय ने यह भी सलाह दी है कि प्रदर्शनी के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. पिछले साल अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की थी.

संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वी. के. त्रिपाठी को लिखे पत्र में कहा है, ‘देशभर में विभिन्न रेलवे स्टेशनों के माध्यम से आपके मंत्रालय की व्यापक पहुंच है. इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि आप रेलवे स्टेशनों से इस प्रदर्शनी को 700 स्थानों पर प्रदर्शित करने के लिए कह सकते हैं.'

यह प्रदर्शनी, अंग्रेजी और हिंदी में, ‘आजादी का अमृत महोत्सव' वेबसाइट पर डिजिटल प्रारूप में उपलब्ध है.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला