आयकर विभाग (Income tax department) का पोर्टल हैक (portal hack) होने की अफवाह के बीच इनकम टैक्स विभाग ने कहा कि सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इनफोसिस (Infosys) को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट में ई-फाइलिंग पोर्टल पर सर्च ऑप्शन में आई खराबी को देखने के लिए कहा गया है. उस पर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी काम कर कर रही है. साइट को किसी ने हैक नही किया है.
कई उपयोगकर्ताओं द्वारा I-T पोर्टल तक पहुँचने के दौरान समस्याओं की शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद यूजर्स ने कहना शुरू कर दिया कि किसी ने विभाग की वेबसाइट को हैक कर लिया है. जबकि ऐसा नहीं है. सर्च ऑप्शन में कुछ दिक्कत आ रही है, जिसको देखने के लिए सर्विस प्रोवाइडर कंपनी इनफोसिस को कहा गया है.
विभाग ने कहा कि इंफोसिस इस मुद्दे को प्राथमिकता से हल कर रहा है.
इस संबंध में I-T विभाग ने ट्वीट किया है. लिखा, “ई-फाइलिंग वेबसाइट की खोज कार्यक्षमता से संबंधित मुद्दा हमारे संज्ञान में आया है. आयकर विभाग ने मामले को सीज कर लिया है. @Infosys को इस पर गौर करने के लिए निर्देशित किया गया है और @Infosys ने पुष्टि की है कि वे इस मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर हल कर रहे हैं," वित्त मंत्रालय के अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया कि पोर्टल पर कोई डेटा उल्लंघन नहीं हुआ है. संयोग से, आज आयकर पोर्टल के शुभारंभ की पहली वर्षगांठ है.
ये भी पढ़ें: पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवाद पर भारत के खिलाफ लामबंदी, 15 देशों ने दर्ज किया विरोध : 10 बड़ी बातें