यूपी में क्लास 8 तक के स्कूल कुछ शर्तों के साथ एक जुलाई से खुलेंगे  

बेसिक शिक्षा परिषद ने 19 मई 2021 को एक पत्र के जरिये कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में पढ़ाई की गतिविधियां ई पाठशाला के माध्यम से संचालित करने का निर्देश दिया था. कोरोना को देखते हुए प्राथमिक विद्यालयों को 30 जून तक बंद रखने का भी निर्देश था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Uttar Pradesh में कक्षा 1 से 8 तक के प्राइमरी स्कूल खुलेंगे
प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों को एक जुलाई से खोलने का फैसला किया है.यूपीबेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को प्रशासनिक कामकाज के लिए एक जुलाई 2021 से खोला जाएगा. इसके लिए आवश्यक मंजूरी दे दी गई. हालांकि अभी छात्र या छात्राएं विद्यालय नहीं जा पाएंगे. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन क्लास 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में सौ फीसदी बच्चों का नामांकन कराना आवश्यक और अनिवार्य है.

बेसिक शिक्षा अधिकारियों को मिड डे मील स्कीम के तहत लागत की राशि छात्र-छात्राओं / अभिभावकों के बैंक खातों में समय पर भेजना और अनाज का वितरण कराने को कहा गया है. शिक्षक बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण भी कराएंगे. बेसिक शिक्षा अधिकारियों को मिशन प्रेरणा के तहत ई-पाठशाला का संचालन कराने को कहा गया है.मालूम हो कि बेसिक शिक्षा परिषद ने 19 मई 2021 को एक पत्र के जरिये कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में पढ़ाई की गतिविधियां ई पाठशाला के माध्यम से संचालित करने का निर्देश दिया था. कोरोना को देखते हुए प्राथमिक विद्यालयों को 30 जून तक बंद रखने का भी निर्देश दिया गया था.

Featured Video Of The Day
Iran Vs US: Nuclear Deal पर Ayatollah Ali Khamenei का Ultimatum | Trump से बातचीत बेकार? | Uranium