सरकार देश की सीमाओं की सुरक्षा में BSF की भूमिका से अवगत है, बेहतर सुविधाएं मुहैया कराएंगे : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वह रात में चैन की नींद सो पाते हैं क्योंकि बीएसएफ के जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए 365 दिन चौबीसों घंटे सतर्क रहते हैं. 

Advertisement
Read Time: 20 mins
अमित शाह ने कहा कि BSF के जवान सीमाओं की सुरक्षा के लिए 365 दिन सतर्क रहते हैं. (फाइल)
कच्छ :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि सरकार उस प्रतिकूल स्थिति को समझती है जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए काम करते हैं. गृह मंत्री ने कहा कि सरकार बीएसएफ को बेहतर सुविधाएं देने के लिए बजटीय आवंटन सुनिश्चित करेगी. शाह बीएसएफ लंगर (जहाज या नौका को बांधने वाला स्थान) स्थल की आधारशिला रखने और अन्य परियोजनाओं के ई-उद्घाटन के लिए गुजरात के कच्छ के कोटेश्वर पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि बीएसएफ एकमात्र ऐसा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) है, जो जल, जमीन और हवाई क्षेत्र की सुरक्षा करने में माहिर है तथा बाहरी ताकतों से देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विविध भौगोलिक परिस्थितियों में काम करता है. 

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘यह मत सोचिए कि सरकार को उस प्रतिकूल स्थिति का अंदाजा नहीं है जिसमें आप काम करते हैं. जब मैं (हरामी नाला) जाऊंगा, तो मुझे निश्चित रूप से एक बार फिर इसके (प्रतिकूल स्थिति के) बारे में सूचित किया जाएगा.''

शाह रविवार को कच्छ जिले में भारत और पाकिस्तान को अलग करने वाले क्रीक क्षेत्र ‘हरामी नाला' का दौरा करेंगे. 

केंद्रीय गृह मंत्री ने बीएसएफ जवानों को आश्वासन दिया कि ‘‘आपकी सुविधा के लिए जो भी बजट आवंटित करने की आवश्यकता होगी वह आने वाले दिनों में दिया जाएगा.''

उन्होंने कहा कि वह रात में चैन की नींद सो पाते हैं क्योंकि बीएसएफ के जवान देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए 365 दिन चौबीसों घंटे सतर्क रहते हैं. 

शाह ने कहा कि बीएसएफ को उन क्षेत्रों में सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है, जहां तापमान शून्य से 43 डिग्री नीचे से 43 डिग्री सेल्सियस तक रहता है और वे सुंदरबन (पूर्व में) और हरामी नाला से सटे क्षेत्रों को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क रहते हैं. 

Advertisement

मंत्री ने कहा कि भारत के विभाजन के बाद, बीएसएफ को पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी देश की सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी. 

उन्होंने कहा, ‘‘तटीय सुरक्षा देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. गुजरात के तट पर कई महत्वपूर्ण संस्थान, परमाणु स्टेशन, मिसाइल प्रक्षेपण क्षेत्र, अनुसंधान केंद्र, उद्योग और बंदरगाह स्थित हैं। उनकी 365 दिन चौबीसों घंटे सुरक्षा करना महत्वपूर्ण है.''

Advertisement

शाह ने कहा कि देश उन 1,900 से अधिक जवानों को सलाम करता है जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है और नरेन्द्र मोदी सरकार ने उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए भी कदम उठाए हैं. 

उन्होंने कहा, ‘‘आप देश की सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं, इसलिए मोदी जी ने आपके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.''

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* भारत में महिलाओं को कैसे सशक्त बना सकती है भारतीय न्याय संहिता 2023?
* पहचान छिपाकर युवती से शादी करना प्रस्तावित कानून के तहत होगा अपराध : अमित शाह
* मॉब लिंचिंग के लिए मृत्युदंड : भारतीय आपराधिक कानूनों में बड़े बदलाव की घोषणा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Amritpal Singh ने ली सांसद पद की शपथ, Khadoor Sahib Lok Sabha Seat से जीते थे चुनाव | Punjab