गोरखपुर : BRD मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जूनियर डॉक्टर की लाश मिलने से हड़कंप

पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतक डॉक्टर का नाम 32 वर्षीय अबिषो डेविड है. और वह केरल के पामपडुमकुझी जिले के रहने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोरखपुर में डॉक्टर की संदिग्ध हालत में मौत
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जूनियर डॉक्टर अबिषो डेविड का मिला शव.
  • अबिषो डेविड केरल के पामपडुमकुझी जिले के निवासी थे और एनेस्थीसिया विभाग में जूनियर रेजिडेंट के रूप में कार्यरत थे.
  • डॉक्टर डेविड शुक्रवार सुबह कॉलेज नहीं पहुंचे, जब उनके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. इसकी सूचना बाद में पुलिस को दी गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
गोरखपुर:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जूनियर डॉक्टर का शव मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम ने भी घटना से कई अहम सबूत भी जुटाए हैं. जिनकी जांच की जा रही है. पुलिस इस मामले में हॉस्टल के अन्य छात्रों से भी पूछताछ कर रही है. 

पुलिस की जांच में पता चला है कि मृतक डॉक्टर का नाम 32 वर्षीय अबिषो डेविड है. और वह केरल के पामपडुमकुझी जिले के रहने वाला है. अबिषो डेविड एनेस्थीसिया विभाग में जूनियर रेजिडेंट के रूप में कार्यरत थे. डॉक्टर डेविड जब शुक्रवार सुबह मेडिकल कॉलेज नहीं आए तो स्टाफ ने उनको कॉल किया. कोई रिस्पांस नहीं मिला तो कर्मचारी उनसे मिलने उनके कमरे में गया. वहां उसे हॉस्टल के कमरे का गेट अंदर से ही बंद मिला. 

इसके बाद संबंधित कर्मचारियों ने काफी देर दरवाजा खटखटाया. दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारी ने खिड़की से झांककर अंदर देखा. कमरे के अंदर देखने पर पता चला कि डॉक्टर डेविड बिस्तर पर बदहवास हालत में पड़े हुए हैं. इसके बाद कर्मचारी ने तुरंत इसकी सूचना मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन और पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र के कमरे का दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुलवाने के बाद पता चला कि छात्र की मौत पहले ही हो चुकी है. 

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test: क्यों भड़क गए कप्तान Shubman Gill, गेंद बदली या धोखा हुआ? | NDTV India
Topics mentioned in this article