गोपाल खेमका हत्‍याकांड में सुपारी किलिंग की आशंका, कुख्‍यात गैंगस्‍टर अजय वर्मा पर शक की सुई

पुलिस को शक है कि कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या जमीन विवाद के चलते की गई है. गोपाल खेमका के बेटे ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार के कारोबारी गोपाल खेमका की शुक्रवार रात हत्या की गई
  • पुलिस ने मामले की जांच में तेजी दिखाई
  • जांच में गैंगस्टर अजय वर्मा का नाम सामने आया, जो बेऊर जेल में बंद है
  • गोपाल खेमका की हत्या जमीन विवाद के कारण होने का संदेह है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

बिहार के जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका की शुक्रवार रात को हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से ही बिहार में लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं और ऐसे में पुलिस भी सख्ती और तेजी के साथ मामले की जांच कर रही है. इसी बीच पुलिस जांच में गैंगस्टर कनेक्शन सामने आया है. इस वजह से पुलिस के शक की सुई बेऊर जेल तक पहुंची और वहां पर अजय वर्मा से पूछताछ की गई. 

पुलिस को शक है कि कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या जमीन विवाद के चलते की गई है. गोपाल खेमका के बेटे ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है.

कौन है कुख्यात गैंगस्टर अजय वर्मा? 

गैंगस्टर अजय वर्मा फिलहाल पटना के बेऊर जेल में बंद है. वह हत्या, अपहरण और सुपारी किलिंग जैसे मामलों में शामिल था. इतना ही नहीं उसके खिलाफ डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक उसके खिलाफ 28 से अधिक मामले दर्ज हैं. वह दिल्ली के सुल्तानगंज का रहने वाला है और पटना से दिल्ली तक उसके नाम से लोगों में दहशत रहती है. अजय वर्मा को 24 जून 2025 को पटना से गिरफ्तार किया गया था. उसे हत्या की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से जर्मन मेड पिस्टल और 98 कारतूस बरामद किए गए थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Birmingham में भारत की शानदार जीत पर Fans में खुशी की लहर | Shubman Gill
Topics mentioned in this article