होली पर यात्रियों के लिए खुशखबरी, दिल्ली से पटना के बीच चलेगी स्पेशल वंदे भारत

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO NR) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 8 मार्च से नई दिल्ली और 9 मार्च से पटना से वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलनी शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
होली पर यात्रियों के लिए खुशखबरी, दिल्ली से पटना के बीच चलेगी स्पेशल वंदे भारत

होली से पहले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आई है. रेलवे ने दिल्ली और पटना के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का किया ऐलान किया है. होली पर बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए उत्तर रेलवे ने सबसे प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत के परिचालन का फैसला लिया है.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO NR) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि होली के मद्देनज़र उत्तर रेलवे 404 स्पेशल ट्रेन चलाएगा. स्पेशल ट्रेन में लगभग 3 लाख बर्थ एक्स्ट्रा बढ़ाने का फैसला किया गया है. स्पेशल ट्रेन 5 मार्च से शुरू कर दी गई है.

त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की देखभाल और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 6 स्टेशनों पर मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है , जो प्रमुख तौर पर पर इस प्रकार से है- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, आनंद विहार, गाजियाबाद, और पानीपत.

ट्रेनों के संचालन और भीड़ को नियंत्रण की निगरानी करने और मिनी कंट्रोल के साथ समन्वय करने के लिए मौजूदा उपकरणों के अलावा विशेष ड्यूटी अधिकारी (SDO) तैनात किए गए हैं. होली त्योहार के मद्देनजर इस बार पहली बार नई दिल्ली से पटना जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया गया है ,जो प्रयागराज होते हुए जाएगी.

वंदे भारत ट्रेन आठ मार्च से लेकर 20 मार्च की व्यवस्था की गई है ,जिससे कि उन यात्रियों को लौटने में भी कोई दिक्कत नहीं हो सकेगी. स्पेशल ट्रेन में पानी और शौचालय इत्यादि जैसी मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं होगी, अच्छी व्यवस्था होगी.

इन ट्रेनों के अंतर्गत करीब तीन लाख अतिरिक्त लोगों के लिए सीट की व्यवस्था की गई है, जिनके पास रेलवे टिकट होगा. वहीं, शख्स रेलवे स्टेशन के अंदर जा सकता है.

Advertisement

सभी होली स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 16 से जाएगी, जो अजमेरी गेट की तरफ है. अजमेरी गेट की तरफ से  प्लेटफॉर्म नंबर 16 की तरफ के लिए जाने वाले आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर 10 से प्रवेश करना होगा.

प्लेटफॉर्म 16 के लिए जाने वाले अनारक्षित यात्रियों को गेट नंबर 12 से प्रवेश करना होगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास करीब 26 हजार स्वायर यार्ड में बड़े होल्डिंग एरिया की व्यवस्था इसके साथ ही लुधियाना, अयोध्या.

Advertisement

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 72 स्पेशल अधिकारी की तैनाती होगी, जो जरूरत पड़ने पर उसे बढ़ाया जा सकता है.  आनंद विहार में करीब त्योहार के 5000 स्क्वायड यार्ड की व्यवस्था की गई है. बैरिकेटिंग की अच्छी व्यवस्था है.

त्योहार के दौरान जिस रेलवे स्टेशन पर ज्यादा टिकट की बिक्री होगी, उस लोकेशन पर ज्यादा ट्रेन की व्यवस्था होगी.  प्लेटफॉर्म टिकट तो उस दौरान बंद रहेगा, लेकिन बुजुर्गों, दिव्यांगों को छोड़ने आए यात्रियों के परिजनों के लिए स्पेशल प्लेटफॉर्म की व्यवस्था.

Advertisement

मिनी कंट्रोल रूम में अलग अलग एजेंसी के अधिकारी भी होंगे ,जिससे तमाम बेहतर व्यवस्था की जाएगी. रेलवे स्टेशन में सभी फुटओवर ब्रिज पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था की गई है. रेलवे स्टेशन पर इंट्री की विशेष व्यवस्था की गई है. क्राउड मैनेजमेंट की विशेष व्यवस्था की गई है. जनरल टिकट की व्यवस्था होल्डिंग एरिया में की गई है ,जिससे अनावश्यक भीड़ नहीं हो सके.

टिकट चेकिंग करने वाले अधिकारी को विशेष ड्रेस दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था करने वाले कई अधिकारियों को वॉकी टॉकी की व्यवस्था करवाई गई है. भीड़ के मद्देनजर रेलवे ऑन डिमांड ट्रेन भी चलाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
युद्धविराम से पहले 90 घंटों तक क्या-क्या हुआ?
Topics mentioned in this article