INDIA Alliance: कांग्रेस के सचिव डॉ.विनीत पुनिया ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन के सदस्यों के बीच अच्छा समन्वय है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जानबूझकर गठबंधन के खिलाफ विमर्श पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसा कर रही है, क्योंकि वह जानती है कि जनता ‘इंडिया' गठबंधन को पसंद कर रहे हैं.
पुनिया यहां कांग्रेस के ‘जय जवान' अभियान के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इस अभियान की शुरुआत पिछले सप्ताह राहुल गांधी ने 1.5 लाख युवाओं को ‘न्याय'दिलाने के मकसद से की थी, जिनका चयन रक्षा सेवाओं में किया गया है, लेकिन ‘अग्निपथ' योजना शुरू होने के बाद ‘नियुक्ति नहीं दी' जा रही है.
‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के घटक दलों के बीच मतभेद की खबरों के संबंध में पूछे जाने पर कांग्रेस पदाधिकारी ने कहा, ‘‘यह भाजपा का विमर्श है, जो जानबूझकर पैदा कर रही है.''
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन के घटकों के बीच अच्छा समन्वय और समझ है. उनके बीच कोई समस्या नहीं है. जब चर्चा होती है, तो स्वाभाविक है कि साझेदार अधिक अवसर की मांग करेंगे और इसमें कुछ भी गलत नहीं है. इसका अभिप्राय यह नहीं है कि गठबंधन के घटक एक दूसरे के खिलाफ हैं.''
पुनिया ने कहा, ‘‘भाजपा निराश हो रही है और उसकी कोशिशें निराशा की वजह से है. वे जो कुछ भी कर रहे हैं, वह उनकी असुरक्षा को दर्शाता है. वे खुद जानते हैं कि उनकी स्थिति मजबूत नहीं है. वे जानते हैं कि जनता, किसान और युवा उनसे खुश नहीं हैं. वे इस विमर्श के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि कोई विकल्प नहीं है. लेकिन वे खुद भी जानते हैं कि ‘इंडिया' असली संगठन है और जनता इसे पसंद करती है.''
उन्होंने ‘जय जवान' अभियान के बारे में बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने 1.5 लाख युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया है, जिन्होंने रक्षाबलों में नियमित भर्ती के लिए सभी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है.