Gold Price Update : सोने-चांदी के दाम बढ़े, देखें आज कैसा बना हुआ है यलो मेटल का रुख

Gold Silver Price, 9th June, 2021: आखिरी कारोबारी सत्र में सोने-चांदी दोनों ही धातुओं में तेजी दर्ज की गई थी. वैश्विक बाजारों में सोने के दामों में कमजोर रुख चल रहा था, लेकिन कल डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट आई, जिसके चलते सोने के दाम उछले.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Gold Price Today : सोने-चांदी के दामों में कल उछाल दर्ज हुई थी.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Update : सोने के दामों में आई गिरावट पर ब्रेक लगा दिख रहा है. आखिरी कारोबारी सत्र में सोने-चांदी दोनों ही धातुओं में तेजी दर्ज की गई थी. वैश्विक बाजारों में सोने के दामों में कमजोर रुख चल रहा था, लेकिन कल डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट आई, जिसके चलते सोने के दाम उछले.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बताया कि दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 190 रुपये की तेजी के साथ 48,320 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि विदेशी जिंस बाजार में ‘पिछले कारोबारी सत्र में सोना 1,900 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई को छूने के बाद नीचे आ गया.'

इसी तरह चांदी भी 125 रुपये बढ़कर 70,227 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई. पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,102 रुपये प्रति किलोग्राम था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना

हालांकि, Goldprice.org के नंबरों पर नजर डालें तो आज सोने के दामों में गिरावट दर्ज हो रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 8.35 पर सोने के दामों में 3.71 यूएस डॉलर यानी 0.20 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं इस दौरान चांदी 0.18 यूएस डॉलर यानी 0.66 फीसदी की गिरावट लेकर ट्रेड कर रही थी. सोने की कीमत 1895.80 यूएस डॉलर प्रति औंस के आसपास बनी हुई है.

सोने के IBJA रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 49,031
995-  48,835
916- 44,912
750- 36,773
585- 28,683
सिल्वर 999- 71,331

22kt और 24kt सोने के दाम

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,868, 8 ग्राम पर 38,944, 10 ग्राम पर 48,680 और 100 ग्राम पर 4,86,800 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 47,680 पर बिक रहा है.

Advertisement

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 48,050 और 24 कैरेट सोने की कीमत 52,420 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,680 और 24 कैरेट सोना 48,680 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 48,220 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,920 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,300 और 24 कैरेट 50,500 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 71,700 रुपए प्रति किलो है.

दिल्ली में चांदी 71,600 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 76,300 रुपए प्रति किलो है.

Advertisement

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: चीन पर ट्रंप का 104% टैरिफ | Delhi: कार से मारी टक्कर | Mumbai: अंग्रेजी बोलने पर पीटा