Gold Price Today : सोने की कीमतों को बड़ा झटका, गिर गए दाम, चांदी में भी जबरदस्त गिरावट, चेक करें रेट

Gold Silver Price, 9th August 2021: इंटरनेशनल मार्केट में सोना गिरकर अपने चार महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गया है. इसके चलते सोमवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर में जबरदस्त गिरावट दिखाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Gold Price Today : सोने में बड़ी गिरावट, चांदी को भी झटका. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates : अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से नीतिगत दरों को उम्मीद से पहले बढ़ाए जाने के डर ने बुलियन मार्केट में हलचल मचा रखी है. इंटरनेशनल मार्केट में सोना गिरकर अपने चार महीनों के निचले स्तर पर पहुंच गया है. इसके चलते सोमवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड और सिल्वर फ्यूचर में जबरदस्त गिरावट दिखाई दी. सोना आज 1 फीसदी से ज्यादा गिर गया. वहीं, सिल्वर में भी बड़ी गिरावट दिखी है. वहीं स्पॉट गोल्ड भी बहुत बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. अच्छे US जॉब डेटा के चलते डॉलर और यूएस ट्रेजरी यील्ड में तेजी ने सोने की चमक फीकी कर दी है.

आज MCX पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट के गोल्ड में 1.4 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और सोना ओपनिंग में गिरावट के साथ 45,981 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से ट्रेड कर रहा था. वहीं, सितंबर सिल्वर 1.9 फीसदी की गिरावट लेकर 63,730 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर था. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड यानी सोने के हाजिर दामों में भी  बड़ी गिरावट दर्ज हुई. स्पॉट गोल्ड 2.3% गिरकर 1,722.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था.

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दाम

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,628, 8 ग्राम पर 37,024 10 ग्राम पर 46,280 और 100 ग्राम पर 4,62,800 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 45,280 पर बिक रहा है.

Advertisement

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,580 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,720 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,280 और 24 कैरेट सोना 46,280 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,030 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,730 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,800 और 24 कैरेट 47,780 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

Advertisement

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 63,600 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 63,600 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 68,700 रुपए प्रति किलो है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Atishi on Power Cuts in Delhi: दिल्ली में बिजली को लेकर विपक्ष की मोर्चाबंदी | Delhi News
Topics mentioned in this article