Gold Price Today : दिल्ली में इतना महंगा हुआ सोना, जानें अलग-अलग शहरों में गोल्ड-सिल्वर के रेट

Gold Silver Price, 8th April, 2021: अगर औसतन देखें तो सोना अब भी अपने अगस्त, 2020 के रिकॉर्ड हाई से लगभग 11,000 सस्ता चल रहा है. बुधवार को रुपये के मूल्य में गिरावट देखी गई थी, हालांकि, इस बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना जरूर उछला.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gold Prices today: सोने-चांदी, दोनों देखी गई भारी उछाल.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Update : बेशकीमती सोने में बुधवार को बड़ी उछाल देखी गई थी, जिसके बाद सोना थोड़ा महंगा हुआ है. हालांकि, अगर औसतन देखें तो सोना अब भी अपने अगस्त, 2020 के रिकॉर्ड हाई से लगभग 11,000 सस्ता चल रहा है. बुधवार को रुपये के मूल्य में गिरावट देखी गई थी, हालांकि, इस बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना जरूर उछला. दिल्ली में बुधवार को सोना 587 रुपये मजबूत होकर 45,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,181 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी ने भी बुधवार को अच्छी उछाल देखी. चांदी 682 रुपये की तेजी के साथ 65,468 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,786 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अगर रुपए की बात करें तो बुधवार को शुरुआती कारोबार में फॉरेक्स बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे की गिरावट लेकर 73.66 रुपये प्रति डॉलर रह गया.

अलग-अलग शहरों के दाम

Good Returns वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 44,810 और 24 कैरेट सोने की कीमत 48,880 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,350 और 24 कैरेट सोना 45,350 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45,140 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 47,840 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,340 और 24 कैरेट 47,280 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

वहीं, अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में चांदी 66,660 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी 70,900 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.  

गोल्ड फ्यूचर में भी दिखी तेजी

उधर सोने की वायदा कीमतों में भी तेजी दर्ज हुई है. सोने की डिमांड बढ़ी है, जिसके चलते सोने में उछाल देखी जा रही है. वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 346 रुपये की तेजी के साथ 46,265 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले गोल्ड फ्यूचर की कीमत 346 रुपये यानी 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,265 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 12,491 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India