Gold Price Today : ग्लोबल बाजारों में लुढ़का सोना, हो गया इतना सस्ता, चेक करें गोल्ड-सिल्वर के रेट

Gold Silver Price, 8th June 2021: सोने के वैश्विक बाजार का सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है. कोरोनावायरस के घटते मामलों और संभलती अर्थव्यवस्थाओं के बीच येलो मेटल से निवेशकों का मोह थोड़ा कम हुआ है, जिसके चलते सोना वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के साथ चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Update on 8th June: सोने-चांदी के दामों में लगातार गिरावट जारी है. सोने के वैश्विक बाजार का सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है. कोरोनावायरस के घटते मामलों और संभलती अर्थव्यवस्थाओं के बीच येलो मेटल से निवेशकों का मोह थोड़ा कम हुआ है, जिसके चलते सोना वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के साथ चल रहा है. वहीं, घरेलू शेयर मार्केट में भी ऐतिहासिक तेजी बनी हुई है.

आखिरी कारोबारी सत्र में डॉलर में रुपए के मुकाबले मजबूती जिसके चलते सोने में 152 रुपए की गिरावट आई और चांदी में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक बाजार में गिरावट देखने के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 152 रुपये की गिरावट के साथ 48,107 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

इसी तरह चांदी भी 540 रुपये टूटकर 69,925 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई. पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,465 रुपये प्रति किलोग्राम था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना का भाव गिरावट के साथ 1,883 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 27.55 डॉलर प्रति औंस था.

Advertisement

क्या हैं सोने के दाम

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

Advertisement

999 (प्योरिटी)- 48,806
995-  48,611
916- 44,706
750- 36,605
585- 28,552
सिल्वर 999- 70,750

अलग-अलग शहरों में सोने-चांदी के दाम

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,851, 8 ग्राम पर 38,808, 10 ग्राम पर 48,510 और 100 ग्राम पर 4,85,100 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 47,510 पर बिक रहा है.

Advertisement

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,950 और 24 कैरेट सोने की कीमत 52,300 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,510 और 24 कैरेट सोना 48,510 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 48,030 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,730 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,050 और 24 कैरेट 50,240 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

Advertisement

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 71,000 रुपए प्रति किलो है.

दिल्ली में चांदी 71,600 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 75,800 रुपए प्रति किलो है.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Waqf | Murshidabad Violence | US China Tariff War | Aligarh Saas Damad News| Congress
Topics mentioned in this article