Gold Price Today : सोना हुआ सस्ता लेकिन चांदी चमकी, आया 2,328 रुपए का उछाल

Gold Silver Price, 6th May 2021: विदेशों में सोने में गिरावट के असर से बुधवार को सोने का भाव 317 रुपये की गिरावट के साथ 46,382 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसके उलट, चांदी में 2,328 रुपये का उछाल दिखा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Gold Prices today: सोने के दामों में आई गिरावट, लेकिन चांदी उछली.
नई दिल्ली:

विदेशों में सोने में गिरावट के असर से स्थानीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 317 रुपये की गिरावट के साथ 46,382 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. मंगलवार को सोना 46,699 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. इसके उलट, चांदी 2,328 रुपये के उछाल के साथ 70,270 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गयी. पिछले सत्र में यह 67,942 रुपये पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,776 डालर प्रति औंस पर आ गया था और चांदी 26.42 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित चल रहचल रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका में बांड के निवेश पर प्राप्ति की दर बढ़ने से सोने के बाजार पर असर पड़ा.'

गोल्ड-सिल्वर के वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 34 रुपये की तेजी के साथ 46,905 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 34 रुपये यानी 0.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,905 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 10,437 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई.
वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,776.30 डॉलर प्रति औंस हो गया.

वहीं चांदी की मांग भी मजबूत रही, जिसके चलते कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 42 रुपये की तेजी के साथ 69,691 रुपये प्रति किलो हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 42 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,691 रुपये प्रति किलो हो गया. इस वायदा अनुबंध में 8,985 लॉट के लिये सौदे किये गये.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था. हालांकि, वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.49 डालर प्रति औंस रह गया.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
ऐसा क्या हुआ कि Israel ने Lebanon और Gaza के बाद Syria पर भी हमला बोल दिया? | NDTV India