Gold Price Today: गोल्‍ड अपने रिकॉर्ड हाई से 11,000 रुपए सस्ता, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Gold Silver Price, 6th April 2021: पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोने में हल्की उछाल आई थी. हालांकि, आज सोना-चांदी थोड़ा नकारात्मक रुख के साथ ट्रेड कर रहे हैं. फिलहाल, सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 11,000 सस्ता चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gold Prices today: सोने-चांदी की गति हुई धीमी.
नई दिल्ली:

ग्लोबल बाजारों में मिले-जुले संकेतों के बीच सोने की चमक थोड़ी फीकी हुई है. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना के मई और जून डिलीवरी की कीमतों में उछाल देखी जा रही है. वहीं, पिछले ट्रेडिंग सेशन में सोने में हल्की उछाल आई थी. हालांकि, आज सोना-चांदी थोड़ा नकारात्मक रुख के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

बता दें कि सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 11,000 सस्ता चल रहा है. अगस्त, 2020 में सोने की कीमत 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो तबसे अब तक का रिकॉर्ड हाई है. लेकिन अगले कुछ महीनों में सोने के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद सोना प्रति 10 ग्राम लगभग 11,000 सस्ता हो चुका है. 

Good Returns वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 44,420 और 24 कैरेट सोने की कीमत 48,460 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,210 और 24 कैरेट सोना 45,210 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 44,630 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 47,320 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 42,570 और 24 कैरेट 46,450 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

वहीं, अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में चांदी 65,000 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी 69,300 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.  

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तोा आखिरी बदलाव के बाद आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

24 कैरेट- 4,526
22 कैरेट-  4,372
18 कैरेट- 3,621
14 कैरेट- 3,010

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!