Gold Price Today : चांदी हुई काफी सस्ती, सोना भी गिरा, चेक करें गोल्ड-सिल्वर के रेट

Gold Silver Price, 4th June, 2021: सोने-चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को वैश्विक बाजारों में दोनों ही धातुओं की कीमत में गिरावट आई थी, जिसका असर घरेलू दामों पर भी पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Gold Price : सोने-चांदी के दामों में लगातार गिरावट जारी.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates : सोने-चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. गुरुवार को वैश्विक बाजारों में दोनों ही धातुओं की कीमत में गिरावट आई थी, जिसका असर घरेलू दामों पर भी पड़ा. राष्ट्रीय राजधानी में सोने के दाम में 339 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई, जिसके बाद दिल्ली में सोने का भाव 48,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले सत्र में सोने का रेट 48,869 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था. 

चांदी की कीमतें भी गिरीं. चांदी में बुधवार को 1200 से ज्यादा की गिरावट आई थी, गुरुवार को ये थोड़ा घटीं लेकिन फिर भी इसमें प्रति किलोग्राम 475 रुपये की गिरावट आई, जिससे चांदी की कीमत 70,772 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इससे पहले चांदी की कीमत 71,247 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

Advertisement

999 (प्योरिटी)- 49,002
995-  48,806
916- 44,886
750- 36,752
585- 28,666
सिल्वर 999- 71,240

वायदा कीमतों में भी गिरावट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 726 रुपये यानी एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,952 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 11,853 लॉट के लिये सौदे किये गये. वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.98 डालर प्रति औंस रह गया.

Advertisement

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलीवरी के लिये सोने की कीमत 327 रुपये यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,274 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 12,352 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.61 प्रतिशत की हानि के साथ 1,898.30 डॉलर प्रति औंस रह गई.

Advertisement

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Pahalgam Attack के बाद भारत के पाकिस्‍तान पर वार से अब तक क्या-क्या तबाह?