Gold Price Today : सोने-चांदी में नरमी, रिकॉर्ड हाई से अब भी 7,700 रुपए सस्ता चल रहा गोल्ड

Gold Silver Price, 31st May 2021: शुक्रवार को सोने के दामों में नरमी और चांदी में मामूली तेजी दिखी थी. सोना अपने रिकॉर्ड हाई 56,200 से 7,000 से ऊपर सस्ता चल रहा है. सोना इस साल के शुरुआत तक 12,000 सस्ता हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Gold Price Today : सोने के दामों में दिख रही नरमी, चांदी भी धीमी.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates : पिछले हफ्ते सोने में काफी उतार-चढ़ाव दिखा था. कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सोने के दामों में नरमी आई थी. वहीं, चांदी में मामूली तेजी दिखी थी. सोना फिलहाल अपने रिकॉर्ड हाई 56,200 से 7,700 रुपए सस्ता चल रहा है. अगस्त, 2020 में सोने की कीमत 56,200 के करीब पहुंच गई थी. चांदी भी इस दौरान 79,000 हजार प्रति किलो चल रहा था. सोना इस साल के शुरुआत तक 12,000 सस्ता हो गया था, लेकिन फिर कोरोना के बढ़ते मामलों ने इसके भाव बढ़ा दिए और सोने ने काफी रिकवर लिया. अब जब चूंकि कोरोना की दूसरी लहर भी थमती दिख रही है, तो माना जा रहा है कि सोने के दाम फिर नरम हो सकते हैं, लेकिन ये देखने वाली बात है, और भी कई फैक्टर हैं.

बता दें कि आखिरी कारोबार में रुपये में सुधार और वैश्विक बाजार में सोने में बिकवाली के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 205 रुपये नरम हो कर 47,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर टिका था. चांदी मामूली तेजी के साथ 70,521 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोने का भाव गिरावट के साथ 1,891 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.चांदी का भाव 27.67 डालर के पिछले स्तर पर बनी रही.

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दाम

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,759, 8 ग्राम पर 38,072, 10 ग्राम पर 47,590 और 100 ग्राम पर 4,75,900 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,590 पर बिक रहा है.

Advertisement

बड़े शहरों में क्या हैं कीमतें

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,760 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,760 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,590 और 24 कैरेट सोना 47,590 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 48,170 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,750 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,120 और 24 कैरेट 50,310 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

Advertisement

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 71,600 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 71,600 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 76,200 रुपए प्रति किलो है.

Advertisement

सोने के वायदा कीमतों में गिरावट

शुक्रवार को सोने के दामों में कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 201 रुपये की गिरावट के साथ 48,380 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 201 रुपये यानी 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,380 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 1,960 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

Advertisement

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Ram Mandir Construction: श्री राम मन्दिर का निर्माण कार्य जून तक पूरा हो जाएगा - चंपत राय