Gold Price Today : लौटी चमक, सोने में आई बड़ी उछाल, चांदी में 1,231 रुपये की बढ़त, चेक करें रेट

Gold Silver Price, 2nd July, 2021: कई सत्रों में गिरावट देखने के बाद फिलहाल आखिरी सत्र में सोना बड़ी उछाल के साथ ऊपर पहुंचा है. हालांकि, येलो मेटल अभी भी 47,000 के स्तर के आसपास चल रहा है. गोल्ड फ्यूचर में भी तेजी दर्ज हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Gold Price Today : सोने-चांदी में बड़ी उछाल आई है.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates : पिछले कई सत्रों में गिरावट देखने के बाद फिलहाल आखिरी सत्र में सोना बड़ी उछाल के साथ ऊपर पहुंचा है. हालांकि, येलो मेटल अभी भी 47,000 के स्तर के आसपास चल रहा है. गोल्ड फ्यूचर में भी तेजी दर्ज की गई. गुरुवार को क्लोजिंग में वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूत सुधार होने और रुपये की विनिमय दर में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 526 रुपये की तेजी के साथ 46,310 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,784 पर बंद हुआ था.

वहीं, चांदी भी 1,231 रुपये के उछाल के साथ 68,654 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 67,423 रुपये था. 

GoldPrice.org के मुताबिक, आज सुबह (भारतीय समयानुसार 8.53 पर) MCX पर गोल्ड में 0.58 फीसदी यूएस डॉलर की गिरावट आई है और धातु 1,778.58 के स्तर पर है. वहीं, चांदी में 0.14 फीसदी  की गिरावट आई है और सिल्वर 26.06 के स्तर पर है.

Advertisement

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

Advertisement

999 (प्योरिटी)- 47,263
995- 47,074
916- 43,293
750- 35,447
585- 27,649
सिल्वर 999- 69,160

अगर वायदा कीमतों की बात करें तो मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव 137 रुपये की तेजी के साथ 46,976 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. अगस्त डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 137 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,976 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates: क्या चोरी और सीनाजोरी पाकिस्तान की फितरत है? | Muqabla