Gold Price Today : जबरदस्त उछाल के साथ महंगे हुए सोना-चांदी, खरीदने वाले हैं तो जरूर चेक कर लें रेट

Gold Silver Price, 2nd April 2021: पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सोने में लगातार गिरावट देखी जा रही थी, वहीं चांदी भी नीचे चल रही थी, लेकिन गुरुवार को सोने में जबरदस्त उछाल देखा गया है. वहीं, चांदी भी जबरदस्त तेजी के साथ महंगी हुई है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Gold Prices today: सोने-चांदी के दामों में आया है जबरदस्त उछाल.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Update : पिछले पांच कारोबारी सत्रों में लगातार गिरावट देखने के बाद गुरुवार को सोने में जबरदस्त उछाल देखा गया है. वहीं, चांदी भी जबरदस्त तेजी के साथ महंगी हुई है. वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में भारी सुधार के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में भी बृहस्पतिवार को सोना 881 रुपये की तेजी के साथ 44,701 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 43,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

इसके अनुरूप चांदी का भाव भी 1,071 रुपये की तेजी के साथ 63,256 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,185 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,719 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 24.48 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मंदड़ियों की गिरफ्त से निकलने के बाद सोने में तेज सुधार आया है.

Advertisement

Good Returns वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 43,800 और 24 कैरेट सोने की कीमत 47,790 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 43,370 और 24 कैरेट सोना 44,370  पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 44,290 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 46,990 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 42,380 और 24 कैरेट 46,200 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

Advertisement

वहीं, अगर चांदी की बात करें तो Good Returns वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में चांदी 63,600 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी 68,500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.

Advertisement

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Haryana News: BJP के Mundlana मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या | NDTV India