Gold Price Today : सोने में आई मजबूती, चांदी भी चमकी, ये है प्रति 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

Gold Silver Price, 29th June, 2021: आखिरी कारोबारी सत्र में सोने में उछाल देखी गई है. वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स पर सोने में मजबूती दिखी और रुपये के मूल्य में गिरावट आई, जिसके बाद येलो मेटल के दाम बढ़ गए. चांदी भी उछली है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Gold Prices : सोने के दामों में तेजी, चांदी भी चमकी.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Update : गिरावट देखने के बाद आखिरी कारोबारी सत्र में सोने में उछाल देखी गई है. वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स पर सोने में मजबूती दिखी और रुपये के मूल्य में गिरावट आई, जिसके बाद येलो मेटल के दाम बढ़ गए. सोमवार को क्लोजिंग तक दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 116 रुपये की तेजी के साथ 46,337 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,221 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.

वहीं, चांदी की कीमत भी 161 रुपये की तेजी के साथ 67,015 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 66,854 रुपये रहा था.

हालांकि, GoldPrice.org के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 8.33 पर सोने के दामों में 6.10 यूएस डॉलर यानी 0.35 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. वहीं इस दौरान चांदी 0.12 यूएस डॉलर यानी 0.46 फीसदी की गिरावट लेकर 26.06 पर ट्रेड कर रही थी. सोने की कीमत 1776.22 यूएस डॉलर प्रति औंस के आसपास बनी हुई है.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के आखिरी अपडेटेड रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 47,089
995- 46,900
916- 43,134
750- 35,317
585- 27,547
सिल्वर 999- 68,204

22kt और 24kt सोने के दाम

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,716, 8 ग्राम पर 37,728, 10 ग्राम पर  47,160 और 100 ग्राम पर 4,71,600 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,160 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,150 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,250 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,160 और 24 कैरेट सोना 47,160 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,670 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,220 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,400 और 24 कैरेट 48,440 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

Advertisement

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 67,900 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 67,900 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत  73,500 रुपए प्रति किलो है.

Featured Video Of The Day
Gujarat Fake GST Billing Case में Court ने Journalist Mahesh Langa को 4 दिन की Police रिमांड पर भेजा