Gold-Silver Price Update: घरेलू ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की चमक फीकी चल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में तो मामूली लाभ दर्ज हुआ, लेकिन स्थानीय बाजार में सोने ने मामूली गिरावट देखी. वहीं, चांदी ने बड़ी गिरावट दर्ज की है. आखिरी कारोबारी सत्र में बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 61 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 46,607 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके पिछले सत्र में सोना 46,668 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
वहीं, कल चांदी ने बड़ी गिरावट देखते हुए 1,094 रुपये की गिरावट के साथ 64,779 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसका पिछला बंद भाव 65,873 रुपये था.
हालांकि, अगर गुरुवार की सुबह में देखें तो GoldPrice.org के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में देखें तो भारतीय समयानुसार सुबह 8.37 पर MCX पर गोल्ड में 0.91 फीसदी की तेजी दिखी और धातु 1816.13 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है. वहीं, चांदी में 1.96 फीसदी की बड़ी तेजी दिख रही है आई है और सिल्वर 25.22 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर चढ़ गया है.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 47,761
995- 47,570
916- 43,749
750- 35,821
585- 27,940
सिल्वर 999- 66,386
अगर घरेलू बाजार में वायदा कीमतों की बात करें तो...
अगर कल के सत्र को देखें तो क्लोजिंग तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 18 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,555 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 3,502 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
वहीं वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 63 रुपये की तेजी के साथ 66,119 रुपये प्रति किलो हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 63 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,119 रुपये प्रति किलो हो गया. इस वायदा अनुबंध में 12,658 लॉट के लिये सौदे किये गये.