Gold-Silver Price Updates : अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की इस हफ्ते होने वाली मीटिंग को लेकर बुलियन मार्केट में सुस्ती बनी हुई है. आखिरी कारोबारी सत्र में सोने में हल्की तेजी दिखी थी, लेकिन येलो मेटल में नरमी का ही रुख बना हुआ है. वहीं, चांदी की कीमत में उछाल आई है. हालांकि, गोल्ड फ्यूचर ने बढ़त हासिल की. सोमवार को कारोबार खत्म होने तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 187 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,721 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 47,949
995- 47,757
916- 43,921
750- 35,962
585- 28,050
सिल्वर 999- 67,555
अलग-अलग शहरों में गोल्ड-सिल्वर के रेट
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,787, 8 ग्राम पर 38,296, 10 ग्राम पर 47,870 और 100 ग्राम पर 4,78,700 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,870 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,950 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,220 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,870 और 24 कैरेट सोना 47,870 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,250 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,950 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,200 और 24 कैरेट 49,310 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 67,500 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 67,500 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 72,100 रुपए प्रति किलो है.