सोने के दामों में पिछले कुछ वक्त में रीबाउंड दिखा है. अपने रिकॉर्ड हाई से लगभग 12,000 तक सस्ते हो चुके सोने में पिछले कुछ हफ्तों में काफी टर्नअराउंड दिखा है. हालांकि, फिर भी सोना अपने रिकॉर्ड हाई से 8,000 से कुछ ज्यादा सस्ता चल रहा है. अगस्त, 2020 में सोने की कीमत 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो तबसे अब तक का रिकॉर्ड हाई है. लेकिन अगले कुछ महीनों में सोने के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की गई और सोना प्रति 10 ग्राम लगभग 12,000 सस्ता हो गया, हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में सोने की ओर फिर निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है, जिसके बाद इसकी कीमतों में गिरावट के बावजूद एक औसतन बढ़ोतरी देखी जा रही है.
पिछले कारोबारी सत्र में सोने में 81 रुपए की गिरावट दिखी थी, वहीं, चांदी 984 रुपए सस्ता हुआ है.
Good Returns वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,240 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,460 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,940 और 24 कैरेट सोना 45,940 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,430 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,700 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,690 और 24 कैरेट 48,760 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 68,750 रुपए प्रति किलो है.
दिल्ली में चांदी 70,300 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 73,800 रुपए प्रति किलो है.
गोल्ड-सिल्वर के फ्यूचर दामों में आई गिरावट
कमजोर मांग की वजह से कारोबारियों के अपने सौदों का आकार घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 368 रुपये की गिरावट के साथ 68,306 रुपये प्रति किलो रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई वायदा अनुबंध का भाव 368 रुपये यानी 0.54 प्रतिशत गिरकर 68,306 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 8,286 लॉट के लिये सौदे किये गये.
वहीं, चांदी की मांग भी कमजोर रही, जिससे कारोबारियों के अपने सौदों का आकार घटाया जिससे सोमवार को चांदी की कीमत 368 रुपये की गिरावट के साथ 68,306 रुपये प्रति किलो रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई वायदा अनुबंध का भाव 368 रुपये यानी 0.54 प्रतिशत गिरकर 68,306 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 8,286 लॉट के लिये सौदे किये गये.
(भाषा से इनपुट के साथ)