Gold Price Today : सोने-चांदी में गिरावट, 48,000 के ऊपर चल रहा गोल्ड, चेक करें ताजा रेट

Gold Silver Price, 26th May 2021: सोना 48,000 के ऊपर चल रहा है. चांदी में गिरावट दर्ज हुई है. पिछले कई सत्रों से सोने में एक औसतन वृद्धि बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोने-चांदी के दामों में गिरावट.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज हुई है. वैसे सोना 48,000 के ऊपर चल रहा है. चांदी में गिरावट दर्ज हुई है. पिछले कई सत्रों से सोने में एक औसतन वृद्धि बनी हुई है. हालांकि, कोरोनावायरस के रोजाना आ रहे मामलों में कमी के बीच हो सकता है कि निवेशकों के बीच थोड़ी राहत आए और निवेशक सोने की पनाह छोडे़ें, जिससे कि दाम घट सकते हैं. 

मंगलवार को रुपये के मूल्य में सुधार होने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 102 रुपए घटकर 48,025 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया. पिछले सत्र में इसका बंद भाव 48,127 रुपए प्रति दस ग्राम था. चांदी भी इस दौरान 269 रुपए की गिरावट के साथ 70,810 रुपये प्रति किलो रह गया जो पिछले कारोबारी सत्र में 71,079 रुपये प्रति किलो पर बंद इुई थी.

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 48,664
995-  48,469
916- 44,576
750- 36,498
585- 28,468
सिल्वर 999- 70,814

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,700, 8 ग्राम पर 37,600, 10 ग्राम पर 47,000 और 100 ग्राम पर 4,70,700 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,000 पर बिक रहा है.

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,930 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,830 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,000 और 24 कैरेट सोना 47,000 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,880 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,650 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,950 और 24 कैरेट 50,100 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 71,200 रुपए प्रति किलो है.

दिल्ली में चांदी 71,000 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 76,200 रुपए प्रति किलो है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Digital Arrest के जाल में फंसे BJP नेता, खुद बताया कैसे हुए शिकार