Gold Price : आज भी सोने में दिखी सुस्ती, चांदी भी गिरी, आखिर क्यों नरम चल रहा है गोल्ड?

Gold Silver Price, 26th August, 2021: सोने के इंटरनेशनल स्पॉट प्राइस में फ्लैट ट्रेडिंग दिखी. स्पॉट गोल्ड में पिछले सत्र में 0.7 फीसदी की गिरावट आई थी. अतंरराष्ट्रीय बाजार की चाल को देखते हुए घरेलू बाजार में भी सोना हल्की गिरावट लेकर खुला.

Advertisement
Read Time: 10 mins
G
नई दिल्ली:

सोने के दामों में गुरुवार यानी 26 अगस्त, 2021 को फिर से गिरावट दर्ज हो रही है. सोने के इंटरनेशनल स्पॉट प्राइस यानी हाजिर दामों में फ्लैट ट्रेडिंग दिखी. सोना 1,790.63 यूएस डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था. स्पॉट गोल्ड में पिछले सत्र में 0.7 फीसदी की गिरावट आई थी. अतंरराष्ट्रीय बाजार की चाल को देखते हुए घरेलू बाजार में भी सोना हल्की गिरावट लेकर खुला. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट का गोल्ड  47,162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. पिछले सत्र में यह 47,179 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

वहीं, एमसीएक्स पर सिल्वर फ्यूचर में 71 रुपये की गिरावट आई थी. सितंबर सिल्वर 63,201 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर था. पिछले सत्र में यह 63,272 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 11.50 पर MCX पर गोल्ड में 0.31 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1785.96 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी 0.62 फीसदी गिरकर 23.71 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 47,448
995- 47,258
916- 43,462
750- 35,586
585- 27,757
सिल्वर 999- 63,382

क्यों नरम चल रहा है सोना?

दरअसल, इस हफ्ते यूएस फेडरल रिजर्व बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल 'इकॉनमिक आउटलुक' पर स्पीच देने वाले हैं, जिसका निवेशक इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि पॉवेल इकॉनमिक स्टिमुलस में कटौती करने पर कोई बड़ी बात कह सकते हैं, जिसके चलते बुलियन मार्केट में सतर्कता दिख रही है. फेडरल रिजर्व की ओर से इंटरेस्ट रेट बढ़ाने की भी आशंका जताई जा रही है. 

यूएस इक्विटी मार्केट में इस हफ्ते रिकॉर्ड लाभ दर्ज किया गया है और निवेशक भी वहां जोखिम उठा रहे हैं, ऐसे में सोने के दामों में नरमी बनी हुई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IIT's में आए दिन क्यों बढ़ रहे हैं Students की खुदखुशी के मामले, देखिए ये रिपोर्ट