Gold Price Today : सोने में गिरावट का रुख, रिकॉर्ड हाई से 9,200 सस्ता बिक रहा गोल्ड, देखें रेट

Gold Silver Price, 25th June 2021: सोना अपने रिकॉर्ड हाई 56,200 से लगभग 9,200 सस्ता चल रहा है. पिछले महीने सोने में बढ़ोतरी के चलते सोने ने और रिकवरी की थी, लेकिन कोरोना के घटते मामलों के चलते निवेशकों की धारणा में सुधार और वो थोड़ा बिखरे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Gold Price Updates : स्पॉट और फ्यूचर गोल्ड में आई गिरावट.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates : सोने के रुख में गिरावट आई है. पिछले हफ्ते के कारोबार में सोने में गिरावट का रुख दिखा है. रुपये के मूल्य में सुधार के चलते आखिरी कारोबार में सोने के दामों में गिरावट दिखी थी. दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 93 रुपये की गिरावट के साथ 46,283 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले दिन सोना 46,376 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 99 रुपये की तेजी के साथ 66,789 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले दिन बंद भाव 66,690 रुपये था.

गोल्ड फ्यूचर भी 47,000 के आसपास चल रहा है. इस तरह सोना अपने रिकॉर्ड हाई 56,200 से लगभग 9,200 सस्ता चल रहा है. पिछले महीने सोने में बढ़ोतरी के चलते सोने ने और रिकवरी की थी, लेकिन कोरोना के घटते मामलों के चलते निवेशकों की धारणा में सुधार और वो थोड़ा बिखरे.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

Advertisement

999 (प्योरिटी)- 47,216
995-  47,027
916- 43,250
750- 35,412
585- 27,621
सिल्वर 999- 68,123

वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 86 रुपये की गिरावट के साथ 46,986 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 86 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,986 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 10,864 लॉट के लिये कारोबार हुआ. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Jio Partners SpaceX, Xiaomi 15 Series और Samsung Galaxy A56