Gold-Silver Prices Today : चांदी में आई बड़ी गिरावट, सोना भी सस्ता, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Gold Silver Price, 24th April 2021: सोने-चांदी की मांग में सुस्ती आने की वजह से दोनों ही धातुओं में गिरावट आई है. शुक्रवार के कारोबार में सोने के दामों में मामूली गिरावट दर्ज की गई, लेकिन चांदी में भारी गिरावट दर्ज की गई. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gold Prices today: सोने-चांदी के स्पॉट और फ्यूचर कीमतों में आई गिरावट.
नई दिल्ली:

सोने-चांदी की मांग में सुस्ती आने की वजह से दोनों ही धातुओं में गिरावट आई है. शुक्रवार के कारोबार में सोने के दामों में मामूली गिरावट दर्ज की गई, लेकिन चांदी में भारी गिरावट दर्ज की गई. स्थानीय सर्राफा बाजार में मांग सुस्त पड़ने से सोना मामूली 24 रुपये घटकर 47,273 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया. एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है.
इससे पिछले दिन के सत्र में सोने का भाव 47,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी का भाव भी इस दौरान 909 रुपये गिरकर 68,062 रुपये किलो रह गया. इससे पिछले दिन यह 68,971 रुपये पर बंद हुआ था अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली बढ़कर 1,784 डालर प्रति औंस और चांदी का भाव 26.05 डालर प्रति औंस पर रहा.

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘न्यूयार्क स्थित जिंस एक्सचेंज बाजार कामेक्स में हाजिर मूल्य 1,784 डालर प्रति औंस पर मजबूती में बने रहने से सोने के दाम में टिकटिकाव बना रहा.'

दोनों के ही वायदा कीमतों में आई गिरावट

मांग कमजोर पड़ने से सटोरियों के सौदे घटाने पर वायदा बाजार में सोने का भाव 185 रुपये गिरकर 47,587 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का जून डिलीवरी वाला अनुबंध 185 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत गिरकर 47,587 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया. इसमें 11,109 लॉट के लिये सौदे किये गये. विश्लेषकों का मानना है कि सटोरियों के अपने सौदे घटाने से सोने के वायदा भाव में गिरावट आई हे. वैश्विक बाजारों की यदि बात की जाये तो न्यूयार्क में सोने का भाव 0.05 प्रतिशत बढ़कर 1,782.90 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया.

वहीं चांदी में कारोबारियों के अपने सौदे घटाने से शुक्रवार को चांदी वायदा भाव 327 रुपये घटकर 68,891 रुपये प्रति किलो रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई वायदा अनुबंध का भाव 327 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत गिरकर 68,891 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 8,706 लॉट के लिये सौदे किये गये. न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.24 प्रतिशत घटकर 26.16 डालर प्रति ट्राय औंस पर बोला गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
LA Olympics 2028: Women Hockey Team Coach Harendra Singh ने क्यों कहा- 'पोडियम से कम नहीं'