Gold Price Today on 23rd June : सोने में मामूली तेजी, वायदा कीमतें गिरीं, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Gold Silver Price, 23rd June 2021: अमेरिकी बाजार में सोने में आये सुधार और रुपये की विनिमय दर में नरमी के असर से आखिरी कारोबारी सत्र में यानी मंगलवार के कारोबार के अंत तक सोने में मामूली तेजी दर्ज की गई. वहीं, चांदी में मामूली गिरावट दर्ज की गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gold Price Today : सोने में मामूली तेजी तो चांदी में मामूली गिरावट.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates : सोने में पिछले दो दिनों से सकारात्मक रुख चल रहा है. पिछले हफ्ते सोने में करीबन 4 फीसदी की गिरावट आई थी. फिलहाल सोना स्थिर लग रहा है. अमेरिकी बाजार में सोने में आये सुधार और रुपये की विनिमय दर में नरमी के असर से आखिरी कारोबारी सत्र में यानी मंगलवार के कारोबार के अंत तक सोने में मामूली तेजी दर्ज की गई. वहीं, चांदी में मामूली गिरावट दर्ज की गई.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45 रुपये की मामूली तेजी के साथ 46,213 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले दिन सोना 46,168 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 86 रुपये की गिरावट के साथ 66,389 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. पिछले दिन बंद भाव 66,475 रुपये था.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 47,312
995-  47,123
916- 43,338
750- 35,484
585- 27,678
सिल्वर 999- 68,198

वायदा कीमतें गिरीं

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 94 रुपये की हानि के साथ 46,980 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. MCX पर अगस्त महीने की डिलीवरी के लिये सोने की कीमत 94 रुपये यानी 0.2 प्रतिशत की हानि के साथ 46,980 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 10,734 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

वहीं, चांदी की कीमत 247 रुपये की गिरावट के साथ 67,515 रुपये प्रति किलो रह गई. जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 247 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की हानि के साथ 67,515 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 9,895 लॉट के लिये सौदे किये गये.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: BJP VS AAP, Karawal Nagar Seat पर कांटे की टक्कर, किसका चमकेगा सिक्का?