Gold Price Today : रिकॉर्ड हाई से रिकॉर्ड लो तक...सोने में सुस्ती बरकरार, लेकिन बढ़ सकती हैं कीमतें

Gold Silver Price, 23rd August, 2021: डॉलर में दिख रही मजबूती के चलते अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में भी सोने में नरमी दिख रही है. घरेलू बाजार में भी सोना 47,200 के ऊपर के रेंज में चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Gold Price Today : सोने में सुस्ती का रुख, चांदी में भी मामूली तेजी.
नई दिल्ली:

बहुमूल्य धातु सोने के दामों में लगातार चौथे दिन सुस्ती दिख रही है. डॉलर में दिख रही मजबूती के चलते अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में भी सोने में नरमी दिख रही है. घरेलू बाजार में भी सोना 47,200 के ऊपर के रेंज में चल रहा है. आज सुबह घरेलू बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 47,208 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. चांदी में 0.4 फीसदी की मामूली तेजी आई थी और मेटल 61,951 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर था. 

इंटरनेशनल स्पॉट कीमतें गिरींं, फ्यूचर में तेजी

इंटरनेशनल स्पॉट प्राइस में भी आज गिरावट दर्ज की गई. स्पॉट गोल्ड आज 0.1 फीसदी गिरकर 1,779.12 प्रति औंस डॉलर पर था. वहीं, अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार मे भारतीय समयानुसार सुबह 11.35 पर MCX पर गोल्ड में 0.47 फीसदी की बढ़त दर्ज हो रही थी और धातु 1786.83 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी 1.13 फीसदी चढ़कर 23.26 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

रिकॉर्ड हाई से रिकॉर्ड लो तक...

बता दें कि सोना अपने पिछले रिकॉर्ड हाई 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से लगभग 9,000 रुपये सस्ता चल रहा है. सोने ने इस महीने 45,600 रुपये प्रति 10 ग्राम का स्तर छुआ था, जो पिछले चार महीनों में इसका सबसे निचला स्तर था. लेकिन इसके बाद मेटल ने रिकवरी की. हालांकि, पिछले कुछ सत्रों में सोने में सुस्ती आ गई है. वैसे माना जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में सोने की कीमतें फिर से बढ़ सकती हैं. दीवाली तक सोने की चमक वापस तेज हो सकती है.

Advertisement

दरअसल, कोरोनावायरस के डेल्टा वेरिएंट से निवेशकों के बीच चिंता बढ़ी है. कई देशों में संक्रमण के मामले बढ़ने से फिर से आर्थिक गतिविधियों को नुकसान पहुंचने के डर हैं, जिसके चलते निवेशक दूसरे असेट से अपने हाथ खींचकर सोने की तरफ बढ़ सकते हैं. ऊपर से अगले कुछ महीनों में त्योहारी सीजन के चलते घरेलू बाजार में सोने की डिमांड बढ़ जाएगी, जिसके चलते भी सोने के दाम उछलने की संभावना है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana News: BJP के Mundlana मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या | NDTV India