Gold-Silver Rate Today : सोने-चांदी के दामों में तेजी, चेक करें 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव

Gold Silver Price, 21st May 2021: सोने-चांदी दोनों के ही दामों में आखिरी कारोबारी सत्र में तेजी आई थी. हालांकि, वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Gold Prices today: सोने-चांदी के दामों में तेजी, फ्यूचर प्राइस गिरे.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Prices Updates : सोने-चांदी के दामों में सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते मजबूती आई है. आखिरी कारोबारी सत्र में तेजी से दिल्ली में गुरुवार को सोने का भाव 237 रुपए बढ़कर 47,994 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 47,757 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा था. चांदी भी 153 रुपए की तेजी के साथ 71,421 रुपये प्रति किलो हो गई. इससे पिछले दिन चांदी 71,268 रुपये प्रति किलो पर बंद इुई थी.

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 48,534
995-  48,340
916- 44,457
750- 36,401
585- 28,392
सिल्वर 999- 71,541

वायदा कीमतों में आई गिरावट

MCX पर सोने-चांदी के फ्यूचर प्राइस में गिरावट देखी गई. कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव 187 रुपये की हानि के साथ 48,487 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 187 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत की हानि के साथ 48,487 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 6,132 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

Advertisement

चांदी की कीमत 423 रुपये की गिरावट के साथ 71,951 रुपये प्रति किलो रह गई. जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 423 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की हानि के साथ 71,951 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 10,597 लॉट के लिये सौदे किये गये. वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.83 डालर प्रति औंस रह गया.

Advertisement

(भाषा से इनपुट)

Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Roza Controversy: मैच में Energy Drink पीने पर बवाल, मौलाना चाँद मियां ने दिया बयान
Topics mentioned in this article