Gold Price Today : उछाल के साथ ट्रेड कर रहा सोना, चांदी में भी तेजी, देखें ताजा रेट

Gold Silver Price, 1st June 2021: मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अगस्त के लिए 0.23 फीसदी की उछाल के साथ 49,462 के लेवल पर था. वहीं. जुलाई के लिए सिल्वर 0.84 फीसदी की उछाल के साथ 72,500 के लेवल पर था. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Gold Price : सोने-चांदी के दामों में तेजी.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates : सोने के दामों में मंगलवार को ओपनिंग में तेजी दर्ज की गई है. पिछले चार महीनों में सोना लगातार ऊपर चढ़ा है और इसमें तेजी लगातार जारी है. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना अगस्त के लिए 0.23 फीसदी की उछाल के साथ 49,462 के लेवल पर था. वहीं. जुलाई के लिए सिल्वर 0.84 फीसदी की उछाल के साथ 72,500 के लेवल पर था. 

बता दें कि सोमवार के कारोबारी सत्र के बंद होने तक दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 195 रुपए बढ़कर 48,608 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया था. पिछले सत्र में इसका बंद भाव 48,413 रुपए प्रति दस ग्राम था. चांदी भी इस दौरान 15 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 70,521 रुपये प्रति किलो रह गयी जो पिछले कारोबारी सत्र में 70,536 रुपये प्रति किलो पर बंद इुई थी.

क्या हैं अलग-अलग शहरों में कीमतें

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,771, 8 ग्राम पर 38,168, 10 ग्राम पर 47,710 और 100 ग्राम पर 4,77,100 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,710 पर बिक रहा है.

Advertisement

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,880 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,880 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,710 और 24 कैरेट सोना 47,710 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 48,290 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,870 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,290 और 24 कैरेट 50,490 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

Advertisement

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 71,200 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 71,200 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 76,800 रुपए प्रति किलो है.

Advertisement

वायदा कीमतों में आई थी तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 210 रुपये की तेजी के साथ 49,360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 210 रुपये यानी 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 12,778 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

Advertisement

वहीं, चांदी की कीमत 337 रुपये की तेजी के साथ 71,948 रुपये प्रति किलो हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 337 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,948 रुपये प्रति किलो हो गया. इस वायदा अनुबंध में 10,552 लॉट के लिये सौदे किये गये.

(भाषा से इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: ट्रेन BLA ने हाईजैक की, फिर Afghanistan पर हमला क्यों करेगा पाकिस्तान?