Gold Price Today : सोने के दामों में लगातार पांच दिनों से गिरावट, इतना सस्ता हो चुका है सोना

Gold Silver Price, 1st April 2021: सोने के दामों में इस हफ्ते लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सोना अपने पिछले एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. इस कारोबारी हफ्ते में पिछले पांच दिनों से सोने में लगातार गिरावट आई है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gold Prices today: सोने के दामों में लगातार गिरावट बनी हुई है.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Update : सोने के दामों में इस हफ्ते लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सोना अपने पिछले एक साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. इस कारोबारी हफ्ते में पिछले पांच दिनों से सोने में लगातार गिरावट आई है. वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में मंगलवार रात की बिकवाली के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में भी बुधवार को सोना 49 रुपये की गिरावट के साथ 43,925 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 43,974 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

इसके अनुरूप चांदी का भाव भी 331 रुपये की गिरावट के साथ 62,441 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,772 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने बताया कि अमेरिकी आर्थिक सुधार की उम्मीदों को लेकर डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट आई.

Good Returns वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 43,250 और 24 कैरेट सोने की कीमत 47,180 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 43,370 और 24 कैरेट सोना 44,370  पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 43,680  रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 46,400 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 41,740 और 24 कैरेट 45,540 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

वहीं, अगर चांदी की बात करें तो Good Returns वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में चांदी 63,200 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी 67,300 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.  

उधर, हालिया कमजोर हाजिर मांग के कारण सोने की वायदा कीमतों में भी गिरावट आई है. कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,366 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 57 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,366 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 12,591 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

Featured Video Of The Day
Donald Trump के आने के बाद कितनी बदलेगी दुनिया? | America | US Politics