Gold Price Today : सोने में जबरदस्त गिरावट, गोल्ड फ्यूचर 47,000 के नीचे आया, चांदी भी टूटी

Gold Silver Price, 18th June, 2021: अमेरिकी फेडरल बैंक की ओर से नीतिगत दरों को उम्मीद से पहले बढ़ाने की घोषणा के बाद बाजार में हलचल मची हुई है. आखिरी कारोबार सत्र में सोने की वायदा कीमतों में 1600 रुपए से ज्यादा और चांदी में 3500 रुपए की गिरावट आई.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Gold Price Today: सोने-चांदी की वायदा कीमतों में जबरदस्त गिरावट.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Update : सोने-चांदी के दामों में तगड़ी गिरावट आई है. यूएस बॉन्ड यील्ड में तेजी आने और अमेरिकी फेडरल बैंक की ओर से नीतिगत दरों को उम्मीद से पहले बढ़ाने की घोषणा के बाद बाजार में हलचल मची हुई है. आखिरी कारोबार सत्र में सोने की वायदा कीमतों में 1600 रुपए से ज्यादा की गिरावट आई, वहीं, चांदी भी 3500 रुपए की गिरावट लेकर टूट गई.

सोने की अगस्त डिलीवरी कॉन्ट्रैक्ट में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 1,639 रुपए की गिरावट आई और सोना 46,867 के लेवल तक गिर गया. वहीं चांदी की वायदा कीमत में 3,568 रुपए की गिरावट आई और यह गिरकर 67,900 रुपए प्रति किलोग्राम के रेट पर आ गई.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

Advertisement

999 (प्योरिटी)- 47,556
995-  47,366
916- 43,561
750- 35,667
585- 27,820
सिल्वर 999- 69,520

अलग-अलग शहरों में सोने के दाम

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,835, 8 ग्राम पर 38,680, 10 ग्राम पर  48,350 और 100 ग्राम पर 4,83,500 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 47,350 पर बिक रहा है.

Advertisement

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,000 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,900 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,350 और 24 कैरेट सोना 48,350 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,190 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,890 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,150 और 24 कैरेट 49,250 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

Advertisement

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 70,300 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 71,500 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत  75,100 रुपए प्रति किलो है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sports Top 10 News: Axar Patel बने Delhi Capitals के कप्तान | IPL | NDTV India
Topics mentioned in this article