Gold Price Today : कोरोनावायरस का असर आभूषण बाजार में इस साल भी काफी महसूस किया जा रहा है. पिछले कुछ वक्त से सोने में एक औसतन गिरावट देखी गई है. इसा साल 14 मई को अक्षय तृतीया पर भी सोने की बिक्री प्रभावित रही. व्यापारियों ने बताया कि इस साल अक्षय तृतीया पर बिक्री कोविड से पहले 2019 के मुकाबले सिर्फ 10 प्रतिशत रही और स्थानीय लॉकडाउन के चलते कम ग्राहक आए.
आम सालों में उद्योग अक्षय तृतीया के दिन 25-30 टन का कारोबार करता था, लेकिन इस साल इसके मुश्किल से 3-4 टन तक पहुंचने का अनुमान है, क्योंकि ऑफलाइन बिक्री बुरी तरह से प्रभावित हुई है.
हालांकि, शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र में सोने में आखिरकार तेजी देखी गई थी. वैश्विक कीमतों में सुधार के चलते शुक्रवार को सोने की कीमत 146 रुपए बढ़कर 47,110 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई थी. चांदी भी 513 रुपए बढ़कर 70,191 रुपये प्रति किलो हो गई। इससे पिछले दिन चांदी 69,678 रुपये पर बंद इुई थी.
क्या हैं देश के अलग-अलग शहरों में सोने-चांदी के दाम
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,607, 8 ग्राम पर 36,856. 10 ग्राम पर 46,070 और 100 ग्राम पर 4,60,700 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 45,070 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,210 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,210 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,070 और 24 कैरेट सोना 46,070 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,110 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,920 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,210 और 24 कैरेट 49,320 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 70,500 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 71,000 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 76,000 रुपए प्रति किलो है.
सोना वायदा कीमतों में तेजी
आखिरी कारोबारी सत्र में मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोने का भाव 104 रुपये की तेजी के साथ 47,542 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 104 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,542 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 7,560 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
(भाषा से इनपुट के साथ)