Gold Price Today : सोने-चांदी में बना हुआ है नरम रुख, मामूली बढ़त, गोल्ड फ्यूचर भी गिरा

Gold Silver Price, 17th April 2021: सोने का नरम रुख बरकार है. शुक्रवार फ्लैट क्लोजिंग में सोना 9 रुपए की मामूली बढ़त लेकर बंद हुआ था. चांदी में भी 53 रुपए की तेजी आई थी. गोल्ड फ्यूचर की कीमतें भी गिर गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Gold Prices today: सोने-चांदी में आई मामूली बढ़त, गोल्ड फ्यूचर कमजोर.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Rates Updates :  दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना नौ रुपये की मामूली तेजी के साथ 46,431 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का बंद भाव 46,422 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था. चांदी भी 53 रुपये की मामूली तेजी के साथ 67,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,407 पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,764 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी 25.87 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर में गिरावट और अमेरिकी बांड की प्राप्ति में गिरावट आने से सोने की कीमतों में तेजी आई.'

उधर गोल्ड फ्यूचर में भी गिरावट आई है. कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 240 रुपये की गिरावट के साथ 46,935 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 240 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत की हानि के साथ 46,935 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 11,288 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

बाजार विश्लेषकों ने सोना वायदा कीमतों में गिरावट आने का कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने को बताया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.23 प्रतिशत की हानि के साथ 1,762.80 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad के रास्ते Akhilesh Yadav, बढ़ेगा BJP का क्लेश ! | Party Politics