Gold Price Today : 47,000 के ऊपर चल रहा सोना, गोल्ड फ्यूचर में दिखी सुस्ती, देखें लेटेस्ट प्राइस

Gold Silver Price, 16th August, 2021: आज बुलियन मार्केट ओपनिंग में सुस्त दिखा. इंटरनेशनल मार्केट में सोने के हाजिर दामों में सुस्ती दिखी जिसका असर घरेलू दामों पर भी दिखा. MCX पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट के गोल्ड में 0.08 फीसदी की मामूली तेजी दिखी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Gold Price Today : सोने-चांदी में सुस्ती के साथ ट्रेडिंग.
नई दिल्ली:

बुलियन मार्केट में सोमवार यानी 16 अगस्त को सुस्ती देखी गई. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने के हाजिर दामों में सुस्ती दिखी जिसका असर घरेलू दामों पर भी दिखा. आज बाजार खुलने के बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट के गोल्ड में 0.08 फीसदी की मामूली तेजी दिखी और सोना 46,978 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर था. वहीं, सितंबर सिल्वर में 0.08 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई थी. सिल्वर फ्यूचर 63,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हुआ था.

अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार दोपहर 12.15 पर MCX पर गोल्ड में 0.32 फीसदी की गिरावट दर्ज हो रही थी और धातु 1733.01 डॉलर प्रति के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी 0.57 फीसदी की गिरावट लेकर 23.55 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

Advertisement

999 (प्योरिटी)- 47,039
995- 46,851
916- 43,088
750- 35,279
585- 27,518
सिल्वर 999- 63,047

22 और 24 कैरेट सोने की कीमतें

Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,717, 8 ग्राम पर 37,736 10 ग्राम पर 47,170 और 100 ग्राम पर 4,71,700 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 46,170 पर बिक रहा है.

Advertisement

अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,170 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,370 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 46,170 और 24 कैरेट सोना 47,170 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,370 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,070 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 44,370 और 24 कैरेट 48,400 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

Advertisement

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 63,200 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 63,200 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 68,200 रुपए प्रति किलो है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case Update: Jail में बंद Muskan Rastogi की Pregnancy Report Positive | Saurabh Rajput