Gold Price Today : मजबूत मांग से सोने की वायदा कीमतों में तेजी, चेक करें गोल्ड का लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price, 16th April 2021: बुधवार को नरमी दिखने के बाद गुरुवार को सोने-चांदी में उछाल दिखी थी. सोने में 159 रुपए की उछाल आई, जिसके बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 46,301 प्रति 10 ग्राम पर हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Gold Prices today: नरमी के बाद सोने के दामों में दिखी थी तेजी.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Updates : सोने के दामों में बुधवार को नरमी दिखने के बाद गुरुवार को सोने-चांदी में उछाल दिखी थी. सोने में 159 रुपए की उछाल आई, जिसके बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 46,301 प्रति 10 ग्राम पर हो गई है. उसके पिछले सत्र में सोना 46,142 रुपए प्रति ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी के दामों में भी 206 रुपए की उछाल देखी गई. चांदी के दाम प्रति किलोग्राम पर 67,168 रुपए हो गया. पिछले सत्र में चांदी 66,962 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

उधर, सोने के लिए मजबूत मांग रहने के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 272 रुपये की तेजी के साथ 46,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 272 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,880 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 11,629 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

वहीं चांदी की वायदा कीमतों में भी तेजी आई है. मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी वायदा कीमत 471 रुपये की तेजी के साथ 68,109 रुपये प्रति किलो हो गई.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 471 रुपये यानी 0.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,109 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 9,258 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Holi Celebration 2025: होली के खत्म होने के बाद अब कैसा है Vrindavan और ब्रज का हाल? | NDTV India