Gold Price Today : सोने में चल रहा नरमी का रुख, रिकॉर्ड हाई से लगभग 10,000 रुपए सस्ता

Gold Silver Price, 15th April 2021: कुछ बढ़ोतरी के इतर सोने का रुख नरमी वाला ही बना हुआ है. इस साल सोना 3,000 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है. वहीं, फिलहाल सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से लगभग 10,000 रुपए सस्ता चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Gold Prices today: सोने की कीमतों में बना हुआ है नरमी का रुख.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Prices Update : पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में कुछ बढ़ोतरी के इतर सोने का रुख नरमी वाला ही बना हुआ है. मंगलवार को आखिरी कारोबार सत्र में 130 रुपए की गिरावट आई थी. वहीं, चांदी में 305 रुपए की गिरावट आई थी. इस साल सोना 3,000 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है. वहीं, फिलहाल सोना अपने रिकॉर्ड स्तर से लगभग 10,000 रुपए सस्ता चल रहा है.

अगस्त, 2020 में सोने की कीमत 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो तबसे अब तक का रिकॉर्ड हाई है. लेकिन इस साल सोने में औसतन गिरावट का रुख रहा है, जिसके बाद इसने कुछ लाभ कवर किया है. हालांकि, अभी भी लगभग 10,000 रुपए का दायरा बना हुआ है.

अगर मौजूदा रेट पर नजर डालें तो.

Good Returns वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,960 और 24 कैरेट सोने की कीमत 50,130 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 44,860 और 24 कैरेट सोना 45,860 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 46,390 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 49,090 रुपए हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,730 और 24 कैरेट 47,680 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.

अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमते 67,600 रुपए प्रति किलो है.

दिल्ली में चांदी 67,600 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 71,900 रुपए प्रति किलो है.

Featured Video Of The Day
Sourav Ganguly Accident: अचानक सामने आ गया ट्रक, सौरभ गांगुली की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट