Gold Price Today : सोने के दामों में बनी हुई है गिरावट, चांदी भी लुढ़की, देखें ताजा रेट

Gold Silver Price, 13th May 2021: सोने में गिरावट पर विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने और डॉलर के मजबूत होने से सोने के दाम तीन सप्ताह के ऊंचे दाम से नीचे आ गये हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gold Prices today: सोने-चांदी के दामों में गिरावट, फ्यूचर प्राइस भी गिरे.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Rate Updates: सोने और चांदी की वैश्विक कीमतों में आयी कमी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को प्रति दस ग्राम सोने की कीमत 229 रुपए गिरकर 47,074 रुपए रह गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार इससे पहले सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 47,303 रुपए पर बंद हुई थी. चांदी की कीमत में भी कमी आयी और वह 717 रुपए घटकर 70,807 रुपये प्रति किलो रह गई. इससे पिछले दिन चांदी 71,524 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद इुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना प्रति ओंस 1,832 डॉलर पर नीचे बोला गया जबकि चांदी 27.38 डॉलर प्रति ओंस पर स्थिर रही.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कॉमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, 'डॉलर की मजबूती और बॉंड प्रतिफल बढ़ने से सोने के दाम दबाव में आ गये.'

विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने और डॉलर के मजबूत होने से सोने के दाम तीन सप्ताह के ऊंचे दाम से नीचे आ गये हैं. निवेशकों को अमेरिका में मुद्रास्फीति के आंकड़ों की भी प्रतीक्षा है.

फ्यूचर गोल्ड-सिल्वर भी गिरे

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 81 रुपये की हानि के साथ 47,552 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 81 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,552 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 7,862 लॉट के लिये कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,831.50 डॉलर प्रति औंस रह गया.

वहीं चांदी के वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 502 रुपये की गिरावट के साथ 71,427 रुपये प्रति किलो रह गई.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 502 रुपये यानी 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,427 रुपये प्रति किलो रह गया. इस वायदा अनुबंध में 10,165 लॉट के लिये सौदे किये गये. वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27.48 डालर प्रति औंस रह गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?